Viral Video: कॉलेज इवेंट में डांस परफॉर्मेंस के बीच प्रिंसिपल ने किया कुछ ऐसा, जिसे देख हर कोई करेगा तारीफ

Viral Video: वायरल वीडियो में छात्रा बॉलीवुड फिल्म रमैया वस्तावैया के गाने 'जादू की झप्पी' पर डांस करना शुरू कर देती है। जब डांस आगे बढ़ता है, तभी अचानक से प्रिंसिपल अपनी सीट से उठकर स्टेज की ओर बढ़ती हुई दिखाई देती हैं।

डांस परफॉर्मेंस के बीच स्‍टेज पर चढ़ीं प्रिंसिपल।

Viral Video: सोशल मीडिया पर आपने कॉलेज और यूनिवर्सिटी में होने वाले कई इवेंट्स में बच्‍चों को थिरकते हुए देखा होगा। कुछ वीडियो हिट हो जाते हैं तो कुछ विवाद का विषय बन जाते हैं। मगर हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो तारीफ का पात्र बन गया। दरअसल, इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें एक स्‍टूडेंट को ऑडिटोरियम में बॉलीवुड गाने पर प्रस्तुति देते हुए देखा जा सकता है। डांस के बीच लड़की के पीछे स्‍क्रीन पर स्‍वामी विवेकानंद जी की फोटो रिफलेक्‍ट हो रही है। परफॉर्मेंस के बीच जब प्रिंसिपल की नजर उस फोटो पर पड़ी तो वे उसी समय स्‍टेज पर गईं और स्‍क्रीन को बंद करवाया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 3.2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।

वायरल वीडियो में छात्रा बॉलीवुड फिल्म रमैया वस्तावैया के गाने 'जादू की झप्पी' पर डांस करना शुरू कर देती है। जब डांस आगे बढ़ता है, तभी अचानक से प्रिंसिपल अपनी सीट से उठकर स्टेज की ओर बढ़ती हुई दिखाई देती हैं। इस दौरान उन्‍होंने सहकर्मी को स्वामी विवेकानंद की छवि दिखाने वाली स्क्रीन को बंद करने का इशारा किया और ठीक उसी समय स्‍क्रीन को तुरंत बंद कर दिया गया। हालांकि, इन सब चीजों के बीच डांस जारी रहा। कैप्शन से यह पता चलता है कि प्रिंसिपल ने डांस रोक दिया था, लेकिन वीडियो से स्पष्ट रूप से पता चलता है कि उनका हस्तक्षेप केवल पृष्ठभूमि छवि को हटाने के लिए था, न कि प्रदर्शन को बाधित करने के लिए।

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रिंसिपल की तारीफ की है, जबकि कुछ ने यह कहा है कि शिक्षकों को उन गानों पर नजर रखनी चाहिए जिन पर स्‍टूडेंट्स परफॉर्मेंस देते हैं। एक यूजर ने कहा, 'प्रधानाचार्य के प्रति सम्मान।' वहीं, दूसरे यूजर ने कहा कि, 'उन्होंने वह गाना नहीं रोका, जिसके लिए उन्होंने स्वामी विवेकानंद की पृष्ठभूमि की तस्वीर हटाने के लिए कहा था।' एक अन्‍य यूजर ने कहा कि, 'इसलिए हम केवल लोक या देशभक्ति गीतों को ही अनुमति देना चाहते हैं।'

End Of Feed