Viral Video: पंजाब पुलिस ने 'लड्डू' के बदले दुल्‍हन का ट्रैफिक चालान माफ किया, बेहद प्‍यारा है ये वीडियो

Punjab Police Video: इंस्टाग्राम वीडियो में दुल्हन हल्दी समारोह की पोशाक पहने हुए कार के पीछे बैठी है। विवाह स्‍थल की ओर जब उनकी गाड़ी बढ़ रही होती है तो पंजाब पुलिस द्वारा यातायात उल्लंघन के लिए कार को रोक लिया जाता है।

पंजाब पुलिस और लड़की की बातचीत।

पंजाब पुलिस और लड़की की बातचीत।

Punjab Police Video: शादी किसी भी जोड़े के लिए बेहद खूबसूरत पल होता है। इस एक पल में वे हर छोटी-बड़ी बात को यादगार बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं। शादी से पहले के जश्न से लेकर ड्रेस और शादी के दौरान मिलने वाले छोटे-मोटे सरप्राइज तक, एक-एक मोमेंट को दूल्‍हा या दुल्‍हन जिंदगी भर याद रखते हैं। मगर कभी-कभी, सबसे साधारण अनुभव भी असाधारण बन सकते हैं। दुल्हन और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर आंचल अरोड़ा जब ट्रैफिक सिग्नल पार करते समय पंजाबी पुलिस अधिकारियों से मिलीं तो उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।

इंस्‍टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में हल्‍दी समारोह की पोशाक में दुल्‍हन कार में पीछे बैठी हैं। इंस्टाग्राम वीडियो में दुल्हन हल्दी समारोह की पोशाक पहने हुए कार के पीछे बैठी है। विवाह स्‍थल की ओर जब उनकी गाड़ी बढ़ रही होती है तो पंजाब पुलिस द्वारा यातायात उल्लंघन के लिए कार को रोक लिया जाता है। दुल्हन मुस्कुराते हुए अधिकारियों का अभिवादन करती है और विनती करती है, 'मेरी हल्दी है, जाने दो।' पुलिस अधिकारी ये सुनते ही उसे मिठाई के बदले में जाने देने की बात कहते हैं। पुलिस ने कुछ शादी के लड्डू के बदले चालान माफ करने का फैसला किया। पुलिस अधिकारियों में से एक ने कहा, 'मुंह मीठा करके जाना' जिस पर दुल्हन ने जवाब दिया, 'लड्डू का डब्बा पक्का।' इस हल्की-फुल्की बातचीत ने दुल्हन और उसकी सहेलियों को जोर-जोर से हंसने पर मजबूर कर दिया। उसे जाने देने से पहले, पुलिस ने दुल्हन को बधाई दी और उसे आशीर्वाद दिया, जिससे यह पल और भी यादगार बन गया। वीडियो के साथ एक ओवरले टेक्स्ट आया, 'जब आपको लगा कि यह चालान है लेकिन इसके बजाय यह शादी मुबारक था।' यह आदान-प्रदान निश्चित रूप से आपके दिल को खुश कर देगा।

चार दिन पहले शेयर की गई यह पोस्‍ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। पोस्ट ने इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोरीं। इस पर यूजर्स की ओर से कमेंट्स की बाढ़ आ गई। इस दिल को छू लेने वाली बातचीत पर मजाकिया और गंभीर दोनों तरह की प्रतिक्रियाएं आईं। कई लोगों ने आश्चर्य जताया कि अगर दुल्हन की जगह कोई पुरुष होता तो पुलिस अधिकारी क्या प्रतिक्रिया देते। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'पंजाब पुलिस का नकली पक्ष।' एक यूजर ने लिखा, 'एक बार हम तीन लोगों की सीट पर थे और हममें से एक पुलिस के पास उतर गया। अधिकारी ने आकर कहा, तुम डर के मारे मुझसे आगे नहीं निकल रहे थे, है न? हमने कहा, हाँ, लेकिन प्‍लीज हमें जाने दो। आज मेरा 10वीं का रिजल्ट आया है। उसने पूछा, तुमने कितने अंक प्राप्त किए? मैंने जवाब दिया 85%, और अधिकारी ने कहा, वाह, कमाल है! जाओ, आगे बढ़ो।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'अगर इस लड़की की जगह कोई लड़का होता तो स्थिति अलग होती। बहरहाल, यह प्यारा था।' चौथे यूजर ने कहा कि, 'पंजाब पुलिस अब जुर्माने के बजाय शादी के उपहार के डिब्बे ले लेती है।' पांचवें ने कहा कि, 'हमें भी उसी स्थान पर उसी अधिकारी द्वारा ओवरस्पीडिंग के लिए 1500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।' गौरतलब है कि, अब तक इस वीडियो को अब तक तीन मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited