Viral Video: मगरमच्छ से भिड़ने की गलती कर बैठा अजगर, फिर पानी के जल्लाद ने रबड़ जैसी कर डाली हालत

Python Crocodile Fight Video: आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि अजगर मगरमच्छ के पास पहुंचता है और उससे पंगा ले लेता है। हालांकि, मगरमच्छ बहुत ही बेरहमी से उसकी ऐसी की तैसी कर देता है।

अजगर मगरमच्छ की लड़ाई (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • वीडियो देखकर कांप उठेंगे आप
  • मगरमच्छ और अजगर की लड़ाई
  • रिजल्ट देख हालत हो जाएगी खराब

Python Crocodile Fight Video: मगरमच्छ को पानी का जल्लाद यूं ही नहींं कहा जाता है। अपने इलाके में पाकर यह बड़े से बड़े शिकारियों का कचूमर निकाल देता है। अजगर को भी एक बड़ा शिकारी माना जाता है। कई बार वह भेड़-बकरी और हिरन जैसे जानवरों को भी जिंदा निगल जाता है। इसी अकड़ में वह मगरमच्छ से भिड़ने की गलती कर बैठता है। इसके बाद उसके साथ जो होता है, उसने कभी जीवन में भी नहीं सोचा होगा। वीडियो देखकर आपकी भी रातों की नींद उड़ जाएगी।

वीडियो देखकर कांप जाएंगे आप

मगरमच्छ के जबड़े बहुत ही ताकतवर होते हैं। आपने कई ऐसे वीडियो देखे होंगे, जिसमें वह कछुए की मजबूत खोल को भी चकनाचूर कर देते हैं। सोचिए अगर अजगर पानी के जल्लाद से भिड़ने की गलती कर बैठेगा तो उसकी क्या हालत होगी। आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि अजगर उस मगरमच्छ के पास पहुंचता है और उससे पंगा ले लेता है। हालांकि, मगरमच्छ बहुत ही बेरहमी से उसकी ऐसी की तैसी कर देता है। इस वीडियो को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। देखें वीडियो-

End Of Feed