Video: 'यू आर माई सोनिया' गाने पर राजस्थानी पति ने डांस कर जताया प्यार, पत्नी का क्यूट रिएक्शन हुआ वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक एक मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में रोहित सिंह राजावत अपनी पत्नी का हाथ थामे हुए डांस करते नजर आ रहे हैं।
पत्नी के लिए डांस करता पति।
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक राजस्थानी शख्स अपनी के लिए बॉलीवुड गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहा है। 'कभी खुशी कभी गम' के लोकप्रिय बॉलीवुड गाने 'यू आर माई सोनिया' गाने पर शख्स के डांस ने उसकी पत्नी को शर्म से पानी-पानी कर दिया। इस डांस को देखने के बाद पत्नी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। इस क्यूट वीडियो को जयश्री तंवर और कुंवर रोहित सिंह राजावत ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में कपल के बीच रोमांटिक पलों को दिखाया गया है, जो दर्शकों के बीच काफी वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक एक मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में रोहित सिंह राजावत अपनी पत्नी का हाथ थामे हुए डांस करते नजर आ रहे हैं। एक खूबसूरत बैकग्राउंड के सामने, रोहित के बेहतरीन तालमेल और आकर्षक ऊर्जा उनकी पत्नी जयश्री के चेहरे पर मुस्कान ले आती है। इतना प्यार देख जयश्री अपनी शर्म को छिपा नहीं पाती हैं।
रोहित ने ऋतिक रोशन की फ़िल्म कहो ना प्यार है के मशहूर हुक स्टेप को शामिल करके पुरानी यादों को भी ताज़ा किया है, जिससे डांस का आकर्षण और बढ़ गया है। इस जोड़े का जुड़ाव साफ़ नज़र आता है, क्योंकि वीडियो में उनकी चंचल केमिस्ट्री झलकती है, जो दर्शकों को खुश कर देती है। इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा गया कि, 'जब वह सार्वजनिक रूप से अपने प्यार का इजहार करने से नहीं डरता।' वीडियो पर कई यूजर्स की प्रतिक्रिया भी सामने आई। एक यूजर ने कहा, 'यह शुद्ध प्रेम है। बहुत सुंदर जोड़ी।' दूसरे ने कहा कि, 'मैं उनके साथ मुस्कुरा रहा हूं, सच्चा प्यार ऐसा ही दिखता है!' तीसरे यूजर ने कहा, 'यह नृत्य सब कुछ है, बहुत आनंदमय और प्यार से भरा हुआ!'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Indian Railways की चादरें चोरी कर ले जा रहे थे यात्री, कर्मचारियों ने रंगे हाथों पकड़ा, वायरल Video में देखें आगे क्या हुआ
Video: कलाबाज बंदर ने पतंगबाजी में इंसानों को दी कड़ी टक्कर, वायरल हो रहा ये वीडियो
ढोल की धुन पर चचा ने किया ऐसा खतरनाक डांस स्टेप, यूजर्स बोले - चचा उड़ के ही मानोगे क्या
आदमी है या जानवर! देखते ही देखते सफाचट कर गया आठ किलो बिरयानी, लोग बोले - क्या कैपसिटी है
97 की भीड़ में छिपकर बैठा है 96 नंबर, मगर कोई सिकंदर ही ढूंढ पाएगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited