Viral Video: बाइक न स्टार्ट होने पर शख्स ने लगाया ऐसा दिमाग, फिर रैपिडो ड्राइवर ने जो किया उस देख कायल हुई जनता

इंस्टाग्राम पर एक बड़ी ही प्यारी वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक रैपिडो ड्राइवर एक बाइक सवार की मदद करता दिख रहा है। रैपिडो ड्राइवर ने मानवता दिखाते हुए शख्स से कोई पेमेंट भी नहीं लिया।

रैपिडो ड्राइवर ने दिखाई मानवता (Photo Credit - Instagram)

मुख्य बातें
  • शख्स की खराब हो गई थी बाइक
  • रैपिडो ड्राइवर ने की मदद
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Rapido Driver Helps Biker Viral Video: लोगों के पास इतना दिमाग है कि उनके आगे साइंटिस्ट भी फेल हो जाए। दरअसल, इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक शख्स की बाइक बंद हो जाती है। अब ऐसे में वह रास्ते में खड़ा रहता है फिर वह अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए रैपिडो बुक करता है और 2 किमी तक रैपिडो ड्राइवर से अपने बाइक को धक्का लगवाता है। लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसे देखकर सभी लोग रैपिडो ड्राइवर की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में दिख रहे शख्स ने रैपिडो बुक कर अपनी बाइक को धक्का लगवाया। फिर उसे पैसे देने की बारी आई तो रैपिडो ड्राइवर ने पैसे लेने से इनकार कर दिया। ऐसे में इंटरनेट पर उसकी इस मदद ने उसे स्टार बना दिया है। रैपिडो ड्राइवर का कहना है कि शख्स की कंडीशन जानकर उसने मदद की और धक्का लगाते हुए मैकेनिक तक पहुंचाया। फिर पैसे देते वक्त रैपिडो ड्राइवर ने कहा कि नहीं भाई कभी हमें भी जरूरत पड़ी तो आप मदद कर देना।

रैपिडो ड्राइवर की मानवता को लेकर आए कई कमेंट्स

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Instagram Viral Video) पर काफी कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि रैपिडो ड्राइवर के लिए एक सैल्यूट तो बनता है। इस वीडियो पर अब तक 4.17 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं। इंस्टा पर इस वीडियो को 'gojo_rider' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। तो बताइए ये वीडियो आपको कैसी लगी?

End Of Feed