Viral Video: दिल्‍ली की बारिश में रोल्स रॉयस ने बीच सड़क में तोड़ा दम, वीडियो देख यूजर्स ने यूं किया रिएक्‍ट

Rolls Royce stuck in delhi rain: इस वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा है कि, 'कार की कीमत चाहे जितनी भी हो, कार रखने का मतलब है कि आप जब चाहें इसे चला सकें। दिल्ली की जलभराव वाली सड़कों पर रोल्स रॉयस घोस्ट को खराब होते देखना दुखद है।

सड़क पर भरे पानी के बीच फंसी रोल्‍स रॉयस।

Rolls Royce stuck in delhi rain: बाढ़ग्रस्त सड़क के बीच फंसी एक लग्‍जरी कार का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है। कई यूजर्स ने इस वीडियो को देखने के बाद मौज ली तो वहीं कई लोगों ने लग्‍जरी ब्रांड की सुविधाओं पर सवाल उठाए। दरअसल, वीडियो में एक रोल्स रॉयस के घोस्‍ट मॉडल को बाढ़ग्रस्त सड़क के बीच में फंसते हुए दिखाया गया है, जिसकी हैजर्ड लाइटें जल रही हैं और उसके पास से दूसरी गाड़ियां वहाँ से गुजर रही हैं। दावा किया जा रहा है कि, ये वीडियो दिल्‍ली का है। इस वीडियो को इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है और इस पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

इस वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा है कि, 'कार की कीमत चाहे जितनी भी हो, कार रखने का मतलब है कि आप जब चाहें इसे चला सकें। दिल्ली की जलभराव वाली सड़कों पर रोल्स रॉयस घोस्ट को खराब होते देखना दुखद है। सबसे दुखद बात यह है कि भारत की राजधानी में बुनियादी ढांचे की क्या स्थिति है।' इस वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि, दिल्ली की एक सड़क के बीचोबीच बारिश के बीच एक काली रोल्स रॉयस बंद पड़ गई। वीडियो की शुरुआत में दिल्ली की एक सड़क के बीचोबीच बारिश के बीच फंसी एक काली रोल्स रॉयस घोस्ट दिखाई देती है। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, दूसरी गाड़ियां भी वहां से गुजरती दिखाई देती हैं। कुछ लोग, जिनकी दोपहिया गाड़ी खराब हो गई थी, उन्हें हैंडल की मदद से सड़क पर खींचते हुए देखा जा सकता है। हालांकि वीडियो देखकर ये लगता है कि, मारुति सुज़ुकी कार चला रहे एक व्यक्ति ने इस वीडियो को बनाया है, लेकिन वीडियो कब, कहां व किसके द्वारा शूट किया गया है इस बात की पुष्टि टाइम्‍स नाउ नवभारत नहीं करता है।

यूजर्स ने इस वीडियो पर अलग-अलग अंदाज में प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने क‍हा कि, 'उस आदमी ने उसी शाम एक लैंड रोवर डिफेंडर खरीद लिया।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'रोल्स रॉयस सचमुच भूत बन गई है।' वहीं, एक अन्‍य यूजर ने कहा कि, 'थार को खींचने का काम चल रहा है।' चौथे यूजर ने कहा कि, 'क्या इन लग्‍जरी कारों के पास पानी में उतरने की क्षमता है? जबकि सस्ती कारों को इस पानी की गहराई से कोई परेशानी नहीं होती।' पांचवें व्‍यक्ति हैरत व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि, 'यह शर्म की बात है कि कार पानी का सामना नहीं कर सकी जबकि अन्य लोग आसानी से निकल जाते हैं। मुझे आश्चर्य है कि इतनी महंगी कार खरीदने का क्या मतलब है।'

End Of Feed