Video: अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट में रोमांटिक हुआ कपल, वायरल वीडियो पर यूजर्स बोले- 'मोमेंट है भाई मोमेंट'

Viral Video: जेनिथ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 'साल की रोमांटिक रील। आखिर में जो पटाखा फूटा, वह सरप्राइज था। वाह! अरिजीत सिंह , हमें यह शानदार शाम देने के लिए आपका शुक्रिया!' क्लिप की शुरुआत एक टेक्स्ट इन्सर्ट से होती है।

कॉन्‍सर्ट में रोमांटिक हुआ कपल।

Viral Video: अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट में आए एक कपल की क्‍यूट सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों के दिलों में बस गई हैं। वीडियो में वे रोमांटिक अंदाज में एक-दूसरे को निहारते हुए गाने पर लिप-सिंक करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान बैकग्राउंड में पटाखे फूटते हुए दिख रहे थे जिससे ये मोमेंट और भी खास बन गया। वीडियो को इन्फ्लुएंसर जेनिथ रॉय चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया। इसमें वे अपने पति सुभद्रा सुंदर चक्रवर्ती के साथ दिखाई दे रही हैं।

जेनिथ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 'साल की रोमांटिक रील। आखिर में जो पटाखा फूटा, वह सरप्राइज था। वाह! अरिजीत सिंह , हमें यह शानदार शाम देने के लिए आपका शुक्रिया!' क्लिप की शुरुआत एक टेक्स्ट इन्सर्ट से होती है, जिसमें लिखा है, 'POV: आप अपने जीवनसाथी के साथ बारिश में भीगते हुए अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट का आनंद ले रहे हैं, और फिर ऐसा होता है...।' वीडियो में जेनिथ आशिकी-2 के गाने तुम ही हो पर लिप-सिंक करती दिख रही हैं। जब दोनों एक-दूसरे को देख रहे होते हैं तभी बैकग्राउंड में पटाखे फूटते हैं, जो इस पल को और भी रोमांटिक बना देते हैं।

शेयर किए जाने के बाद से ही यह वीडियो वायरल हो गया है और लोगों ने इस पर कई लाइक और कमेंट किए हैं। लोगों ने इस कपल की तारीफ की और उनके खास पलों पर प्रतिक्रिया दी। एक इंस्टाग्राम यूजर ने मजाक में पूछा, 'क्या यह अरिजीत अपने कॉन्सर्ट में भाग ले रहा है?' जेनिथ ने जवाब दिया, 'अच्छा मजाक है। वह बैकग्राउंड में गा रहा है! यह अरिजीत सिंह बैंगलोर कॉन्सर्ट है।' दूसरे यूजर ने कहा, 'आज इंटरनेट पर सबसे प्यारी चीज़।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'मोमेंट है भाई मोमेंट है।' चौथे यूजर ने कहा कि, 'बहन का अपना खुद का पर्सनल अरिजीत है।' कई लोगों ने वीडियो पर दिल के इमोटिकॉन के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त की।

End Of Feed