VIDEO: चलती ट्रेन और प्‍लेटफॉर्म के बीच गिरकर फंसा युवक, RPF के पुलिसकर्मी ने कुछ यूं दिखाई बहादुरी और फिर...

Viral Video: सोशल मीडिया आरपीएफ सब इंस्‍पेक्‍टर का एक वीडियो काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है, जिसमें उसने उस युवक की जिंदगी बचाई जो प्‍लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गया था।



सीसीटीवी में कैद हुआ खौफनाक मंजर।

Viral Video: प्राय: ऐसा देख जाता है कि ट्रेन पर चढ़ते या उससे उतरते यात्री सावधानी नहीं रखते हैं और हादसे का शिकार आ जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर की सूझबूझ से एक व्यक्ति को ट्रेन से कुचलने से बचा लिया गया। कहा जा रहा है कि, ये घटना प्रयागराज स्‍टेशन पर हुई है जहां सज्जन सिंह नामक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे और गिरकर प्लेटफॉर्म और चलती ट्रेन के बीच में आ गए, तभी रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक संजय कुमार रावत उनकी जान बचाने के लिए दौड़ पड़े।

एक्‍स पर शेयर किया गया वीडियो

उत्तर मध्य रेलवे के आधिकारिक हैंडल से इस खौफनाक घटना का वीडियो शेयर किया गया था। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि, 'आज ट्रेन संख्या 15634 के प्रयागराज जंक्शन से प्रस्थान के बाद एक यात्री सज्जन सिंह चढ़ने की कोशिश के दौरान प्लेटफॉर्म और कोच के बीच फिसलकर गिर गए। स्टेशन पर तैनात उप-निरीक्षक @rpfncr श्री संजय कुमार रावत ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए यात्री को सकुशल बाहर निकाला और उसकी जान बचाई। दरअसल, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्री प्लेटफॉर्म और कोच के बीच की छोटी जगह पर गिरता है जिसे बचाने के आरपीएफ इंस्‍पेक्‍टर उसे बचाने के तुरंत दौड़ते हैं तभी उसके बाद अन्‍य लोग भी पहुंचे।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

14 अप्रैल को शेयर की गई इस पोस्‍ट को अब तक एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। शेयर पर 1,000 से ज्यादा लाइक्स भी हैं। कई लोगों के कमेंट्स आए जिसमें लोगों ने सब-इंस्पेक्टर रावत के प्रयासों की सराहना की। एक शख्स ने लिखा, 'बहुत बढ़िया। भगवान इस पुलिस कर्मी को आशीर्वाद दें।' दूसरे ने लिखा कि, 'मुझे समझ नहीं आता कि मना करने के बाद भी लोग ऐसा क्यों करते हैं?' तीसरे ने कहा कि, 'एक यात्री की कीमती जान बचाने वाले आरपीएफ जवान को धन्यवाद।' चौथे ने पोस्ट किया, 'ऐसे बहादुर जवानों को दिल से सलाम।'

End Of Feed