VIDEO: मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर जाकर भारत की फैन हो गई ये व्लॉगर, वीडियो शेयर कर जमकर की तारीफ
Viral Video: रूसी व्लॉगर मारिया चुगुरोवा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, 'नमस्ते दोस्तों, आज का दिन वाकई बहुत खास था क्योंकि मुझे मुंबई के सबसे प्रतिष्ठित और प्रतिष्ठित स्थलों में से एक सिद्धि विनायक मंदिर में जाने का अवसर मिला।'
मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची व्लॉगर।
Viral Video: भारत में आने के बाद कई विदेशी व्लॉगर भारत की संस्कृति, खबूसूरती और विविधता की तारीफ करते हुए दिखाई देते हैं। ठीक इसी प्रकार एक रूसी व्लॉगर मारिया चुगुरोवा भी इंस्टाग्राम पर कंटेंट पोस्ट कर भारत की तारीफ करती दिखती हैं। वर्तमान में वे गोवा में रहती हैं और कुछ समय पहले मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के अनुभव को उन्होंने अपने वीडियो में शेयर किया था। उनका ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कई बातें लिखीं। उन्होंने कहा कि, 'आज का दिन वाकई बहुत खास था, क्योंकि मुझे मुंबई के सबसे प्रतिष्ठित और प्रतिष्ठित स्थलों में से एक सिद्धिविनायक मंदिर में जाने का मौका मिला।'
मारिया ने शेयर की पोस्ट
रूसी व्लॉगर मारिया चुगुरोवा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, 'नमस्ते दोस्तों, आज का दिन वाकई बहुत खास था क्योंकि मुझे मुंबई के सबसे प्रतिष्ठित और प्रतिष्ठित स्थलों में से एक सिद्धि विनायक मंदिर में जाने का अवसर मिला। मंदिर के भीतर की ऊर्जा स्पष्ट थी और समुदाय की भावना दिल को छू लेने वाली थी। यह विश्वास की शक्ति और साझा मान्यताओं की एकजुटता की शक्ति की याद दिलाता था। भक्तों की लंबी कतार में शामिल होकर, मुझे अपने आस-पास के सभी लोगों के साथ जुड़ाव का गहरा एहसास हुआ, हर व्यक्ति अपनी आशाओं, सपनों और प्रार्थनाओं को लेकर आया था। मैं आशीर्वाद से भरे दिल और शांत मन के साथ मंदिर से बाहर आई इस अनुभव के लिए आभारी थी और मुझे ऐसी शाश्वत और सुंदर चीज़ का हिस्सा बनने का मौका मिला।'
वीडियो में बोलीं व्लॉगर
रूसी व्लॉगर वीडियो के अंत में कहती हैं, 'जब वहां बहुत भीड़ होती है, बहुत सारे लोग होते हैं, हर कोई आपको धक्का देता है, हर कोई आपको आगे बढ़ाने की कोशिश करता है क्योंकि आपको यह सब बहुत तेजी से करना होता है। लेकिन फिर भी आपको बहुत अच्छा महसूस होता है। आप इसे बयां नहीं कर सकते।' 23 मई को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 3.2 मिलियन से ज़्यादा बार देखा गया है। एक यूजर ने वीडियो देखकर कहा कि, 'बहुत सुन्दर।' वहीं, एक अन्य ने लिखा कि, 'भगवान गणेश आपको आशीर्वाद दें।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
रील बनाने में मगन थी महिला, तभी हाईवे पर पहुंच गया पीछे खड़ा बच्चा, वीडियो देख हर कोई सुना रहा खरीखोटी
इस कुत्ते को देख दिमाग का पुर्जा-पुर्जा हिल जाएगा, A से Z तक ऐसे लिखता है जैसे कोई पढ़ा-लिखा बच्चा, देखें Viral Video
बहादुर बनकर भैंसा पकड़ने पहुंचा शख्स, एक टक्कर ने नानी याद दिला दी, देखिए गजब का VIDEO
भारतीय कॉमेडियन Samay Raina की नकल कर पाकिस्तान ने बनाया टैलेंट शो ? सोशल मीडिया पर क्यों छिड़ी है बहस
ताबूत में रखी लाश की अचानक खुल गई आंखें, देखकर खुद परिवार भी डर गया, देखिए VIDEO
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited