VIDEO: मुंबई में मोची की दुकान पर पहुंची खूबसूरत रशियन लड़की, काम करवाने के बाद रिएक्‍शन हुआ वायरल

Viral Video: रूस की कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मारिया चुगुरोवा ने अपनी सैंडल के टूटने के बाद इंस्टाग्राम पर मोची की दुकान का अनुभव बताया।

मुंबई की दुकान पर खड़ी रशियन इन्‍फ्लुएंसर।

Viral Video: रूस की कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मारिया चुगुरोवा ने हाल ही में मुंबई का दौरा किया। उन्‍होंने इंस्टाग्राम पर एक मोची के साथ हुई अपनी मुलाकात के बारे में लोगों को बताया। दिल छू लेने वाला किस्‍सा शेयर करते हुए उन्‍होंने बताया कि, उनका दिन तब और खराब हो गया जब उनकी सैंडल टूट गई जिससे वह फंस गईं। लेकिन जब वे कुशल मोची से मिली तो उनकी जान में जान आई। कुछ ही समय में मोची ने उनकी सैंडल ठीक कर दी जिसके बदले में उन्‍हें केवल 10 रुपये का भुगतान करना पड़ा। चुगुरोवा ने अपना आभार व्यक्त किया और भारत में मोची की दुकानें आसानी से उपलब्ध होने की सुविधा पर ध्यान दिया।

विदेशी पर्यटक भारत के हुए फैन

दरअसल, इन दिनों कई विदेशी पर्यटक भारत आकर यहां के लोगों और दुकानदारों की सर्विस की खूब तारीफ कर रहे हैं। कभी कोई हेयर ड्रेसर की तारीफ करता दिखता है तो कभी कोई पर्यटक UPI व डिजिटल पेमेंट की तारीफ करता है। इन दिनों पर्यटकों के ये सकारात्‍मक रिएक्‍शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जबकि इन्‍हीं पर्यटकों को ये संदेह रहता है कि, दुकानदारों और ऑटो चालकों द्वारा उनकी अपरिचितता का फायदा उठाकर उनसे पैसे वसूलते हैं। लेकिन अब कहीं न कहीं विदेशी पर्यटकों की ये धारण बदल रही है।

रशियन लड़की ने की तारीफ

अपने अनुभव को अपने फॉलोअर्स के साथ इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए मारिया चुगुरोवा ने लिखा, 'आज वह दिन था जब मुझे जूते के साथ बड़े पैमाने पर विश्वासघात का सामना करना पड़ा। मेरी भरोसेमंद चप्पल ने फैसला किया कि अब बहुत हो गया और मेरी सैर के ठीक बीच में एक नाटकीय ब्रेकअप हो गया। मैं वहां फंसी हुई थी, एक जूता पहनना, एक जूता उतारना, सर्वाइवल शो में हारे हुए प्रतियोगी की तरह अपने अगले कदम का पता लगाने की कोशिश करने जैसे होता है। लेकिन, बेशक, भारत में हमेशा संभावित आपदाओं को अनोखे कारनामों में बदलने का तरीका होता है। मेरे चप्पलों के रक्षक की एंट्री हुई, एक ऐसे व्यक्ति की, जिसकी चप्पलों की मरम्मत का हुनर इतना महान था कि वह एक मोची सुपरहीरो भी हो सकता था। कुछ ही समय में, मेरी चप्पल फिर से काम करने लगी, शायद पहले से कहीं ज़्यादा मज़बूत!'

End Of Feed