'आप बहुत सेक्सी हो..' दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में दिनदहाड़े रशियन यूट्यूबर से छेड़छाड़, Video हुआ वायरल

Russian Youtuber molested in Sarojini Market: रशियन यूट्यूबर सरोजिनी नगर मार्केट में वीडियो बनाने पहुंची थी। इस दौरान एक लड़के ने यूट्यूबर से छेड़छाड़ कर दी। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है।

रशियन यूट्यूबर से छेड़छाड़ (इंस्टाग्राम)

Russian Youtuber molested in Sarojini Market: दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट से सामने आए एक वीडियो ने तहलका मचा दिया है। दरअसल, दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में एक रशियन यूट्यूबर से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। रशियन यूट्यूबर 'Koko in India' नाम से यूट्यूब पेज चलाती है। यह महिला सरोजिनी नगर मार्केट में यूट्यूब वीडियो बनाने पहुंची थी। इस दौरान वह एक लड़के से बात कर रही थी। तभी लड़के ने यूट्यूबर से छेड़छाड़ कर दी।

लाइव कैमरे पर बद्तमीजी करता रहा युवक

रशियन यूट्यूबर ने इसका वीडियो अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पेज पर इसे शेयर किया है। जहां से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। लोगों ने इस तरह की हरकत के लिए युवक की जमकर क्लास लगाई और यूट्यूबर से माफी मांगी है। वीडियो देखकर लोग बदसलूकी करने वाले लड़के के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। देखें वीडियो-

बता दें कि जब रशियन यूट्यूबर सरोजनी नगर मार्केट में लड़के से बात कर रही थी, तब लड़के ने महिला से कहा, 'तुम बहुत सेक्सी हो।' लड़के ने महिला से यह भी कहा कि वह उससे दोस्ती करना चाहता है। इस दौरान रशियन यूट्यूबर ने लड़के को समझाने की बहुत कोशिश की, इसके बावजूद लड़का जिद करता रहा। परेशान होकर रशियन यूट्यूबर वहां से चली गई। वीडियो को रशियन यूट्यूबर ने अपने इंस्टाग्राम पेज @koko_kvv पर शेयर किया है।

End Of Feed