Video: सफारी में हिप्पो के मुंह में प्लास्टिक की थैली फेंकने का वीडियो वायरल, इंटरनेट यूजर्स ने लगाई क्‍लास

Viral Video: पार्क के प्रवक्ता अलेक्जेंडर जुल्कारनैन ने जकार्ता ग्लोब को बताया कि, 'हमने उस व्यक्ति को ले जा रहे वाहन की लाइसेंस प्लेट की पहचान कर ली है। हम उससे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का आग्रह करते हैं।

हिप्‍पो को प्‍लास्टिक खिलाने का मामला।
मुख्य बातें
  • इंडोनेशिया के तमन सफारी में हिप्‍पो के मुंह में प्‍लास्टिक फेंकने का मामला
  • पार्क के प्रवक्ता ने कहा वाहन की हुई पहचान
  • इंटरनेट पर यूजर्स ने आरोपियों की लगाई क्‍लास

Viral Video: एक व्यक्ति द्वारा हिप्पो के मुंह में प्लास्टिक की थैली फेंकने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इंटरनेट यूजर्स ने अधिकारियों से इस घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को गिरफ्तार करने की अपील की है। खबर है कि पश्चिमी जावा के बोगोर में एक सफारी पार्क के अधिकारी आरोपी की तलाश में जुटे हैं। दावा है कि, सफारी के दौरान उसने एक हिरण को गाजर से भी मारा गया। इंडोनेशिया के तमन सफारी में हिप्‍पो के मुंह में प्‍लास्टिक फेंकने की ये घटना हुई। वायरल वीडियो में आप एक दरियाई घोड़ा बाड़े के किनारे मुंह खोले खड़ा दिखाई दे रहा है। बाड़े के पास खड़ी कार से एक व्यक्ति हिप्‍पो को गाजर खिलाने की कोशिश कर रहा है लेकिन, तभी दूसरा यात्री उसके मुंह में प्लास्टिक की थैली फेंक देता है और दरियाई घोड़ा उसे चबाना शुरू कर देता है।

हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक पार्क के प्रवक्ता अलेक्जेंडर जुल्कारनैन ने जकार्ता ग्लोब को बताया कि, 'हमने उस व्यक्ति को ले जा रहे वाहन की लाइसेंस प्लेट की पहचान कर ली है। हम उससे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का आग्रह करते हैं, ताकि इंडोनेशियाई सफारी पार्क में मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करने के बारे में अन्य आगंतुकों को सबक सिखाया जा सके। आउटलेट ने हिप्पो हेल्‍थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि, जानवर की तुरंत जांच की गई और उसे स्वस्थ पाया गया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इसे 1.9 मिलियन से अधिक बार देखा गया है। साथ ही वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट्स भी किए हैं।

End Of Feed