Viral Video: स्‍क्रैप डीलर ने बेटे के अच्‍छे रिजल्‍ट पर गिफ्ट किया iphone 16, यूजर्स ने कहा- 'साल का सबसे अच्छा पिता'

Viral Video: पिता के इस काम ने कई यूजर्स के दिल को छू लिया। इंटरनेट यूजर्स ने इस कदम को उन माता-पिता की खुशी का प्रतीक बताया जो अपने बच्चों की उपलब्धियों को पुरस्कृत करने के लिए बहुत कुछ करते हैं।

पिता ने बेटे को गिफ्ट किया iphone 16. (X/gharkekalesh)

पिता ने बेटे को गिफ्ट किया iphone 16. (X/gharkekalesh)

Viral Video: हाल ही में Apple ने iPhone 16 सीरीज़ को लॉन्च किया है। इसके ठीक एक हफ्ते बाद सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो चर्चा में आ गया है। इस वीडियो में एक स्क्रैप डीलर ने अपने बेटे को बोर्ड परीक्षा में उसके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए गिफ्ट के तौर पर iPhone दिया। इतना ही नहीं वीडियो में उसने बताया है कि, 'iphone16 के अलावा उसने अपने लिए भी एक Apple का फोन खरीदा है।' इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने उसे साल का सबसे अच्‍छा पिता बताया है।
एक्‍स पर वायरल हो रहे इस वीडियो को @gharkekalesh नामक हैंडल से शेयर किया गया है और फोटो/विजुअल में @trolls_official नामक इंस्‍टाग्राम हैंडल का नााम दिख रहा है। वीडियो में स्क्रैप डीलर गर्व से मुस्कुराता हुआ दिखाई दे रहा है, उसके हाथ में एक आईफोन है और वह इस पल को रिकॉर्ड कर रहे लोगों से बात कर रहा है। बातचीत में उसने लोगों को अपने रोजगार के बारे में भी बताया जिसमें वो संभवत: स्‍क्रैप के काम के बारे में चर्चा करते दिख रहा है। गर्व से मुस्कुराते हुए जब उसने आईफोन दिखाया तो उसके आस-पास की भीड़ उसे इस खास अवसर पर बधाई देने लगी। वीडियो में ही शख्‍स ने बताया कि, उसने अपने लिए ₹ 85,000 और बेटे के लिए ₹ 1.5 लाख की कीमत का लेटेस्ट आईफोन 16 खरीदा है।
पिता के इस काम ने कई यूजर्स के दिल को छू लिया। इंटरनेट यूजर्स ने इस कदम को उन माता-पिता की खुशी का प्रतीक बताया जो अपने बच्चों की उपलब्धियों को पुरस्कृत करने के लिए बहुत कुछ करते हैं। वीडियो की प्रामाणिकता के बारे में न जानते हुए भी नेटिज़न्स ने इसे खूब लाइक और शेयर किया। वीडियो पर कई तरह की टिप्पणियाँ की गईं, और यूज़र्स ने अपने विचार व्यक्त किए। एक यूजर ने पिता की तारीफ में कहा कि, 'माता-पिता का प्यार ऐसा ही होता है। जब बात आपके बच्चे की खुशी की हो तो पैसे मायने नहीं रखते।' दूसरे ने कहा कि, 'आईफ़ोन एक स्टेटस सिंबल है, लेकिन इस आदमी के लिए, यह प्यार और गर्व के बारे में है।' जहां एक ओर कुछ लोगों ने संदेह व्‍यक्‍त किया तो एक यूजर ने लिखा कि, 'सच चाहे जो भी हो, यह वीडियो एक पिता के स्नेह का मार्मिक प्रदर्शन है।' वहीं, एक अन्‍य ने लिखा कि, 'यह वीडियो इस बात का प्रमाण है कि माता-पिता हमेशा अपने बच्चों को पुरस्कृत करने का कोई न कोई तरीका ढूंढ ही लेते हैं, चाहे उनका बैकग्राउंड कुछ भी हो।'
(डिस्‍क्‍लेमर: यह खबर वायरल दावों पर आधारित है। टाइम्‍स नाउ नवभारत इस वायरल वीडियो या इससे जुड़े किसी दावे की पुष्टि नहीं करता है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited