Video: दुकानदार ने समोसे में आलू की जगह भर दी ऐसी चीज, देखकर लोग बोले- इसे दुनिया से उठा ले देवा

Viral Video: एक दुकानदार समोसा के अंदर कुछ ऐसा भरता दिखाई दे रहा है। जिसे देखकर आप अपना माथा पकड़ लेंगे। एक तरह से इस दुकानदार ने समोसे की परिभाषा ही बदल डाली है।

भिंडी समोसा (इंस्टाग्राम)

Viral Video: समोसा हर किसी को पसंद होता है। कई लोग तो ऐसे होते हैं, जो 5-5 समोसे खा जाते हैं। खासकर बच्चों के लिए तो समोसा फेवरेट डिश होता है। समोसे में आलू भरा जाता है, लेकिन अब मार्केट में तरह-तरह के फ्लेवर वाले समोसे मिलते हैं। पनीर समोसा, आलू समोसा, चाऊमीन समोसा तो आपने सुना होगा। हो सकता है इसमें से कुछ समोसा खाया भी हो, लेकिन मार्केट में एक ऐसा समोसा आया है। जिसे देखकर आपका मूड खराब हो जाएगा।

भिंडी समोसे का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक दुकानदार समोसा के अंदर कुछ ऐसा भरता दिखाई दे रहा है। जिसे देखकर आप अपना माथा पकड़ लेंगे। इस दुकानदार ने समोसे में आलू की जगह पर भिंडी की सब्जी भर दी। ऐसे अनोखे समोसे को देखकर यूजर्स का मन खराब हो गया है। एक तरह से इस दुकानदार ने समोसे की परिभाषा ही बदल डाली है। आप देख सकते हैं कि कैसे समोसे में आलू की जगह भिंडी की सब्जी भरी गई है। देखें वीडियो-

सोशल मीडिया पर भिंडी समोसे का वीडियो आने के बाद लोग दुकानदार को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। आप देख सकते हैं कि दुकानदार भिंडी समोसे को हाथ में लेकर एक पत्ते के दोने में मेश करता है। इसके बाद ऊपर से सब्जी और हरी चटनी डालता है और कस्टमर को सर्व करता है। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है, 'समोसे तो बहुत खाए होंगे, लेकिन क्या कभी खाया है भिंडी समोसा?' वीडियो को foodi_ish नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है।

End Of Feed