Video: सुनिधि चौहान ने 4 साल की इस बच्ची के वायरल वीडियो को किया रीक्रिएट, आईलाइनर मोमेंट पर फैन्स ने दी प्रतिक्रिया
Viral Video: जैसे ही वीडियो ऑनलाइन शेयर किया गया, कमेंट सेक्शन में प्रशंसकों और सेलेब्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने कमेंट करते हुए कहा कि, 'ओह यह परफेक्ट है।'
सुनिधि चौहान ने रीक्रिएट किया वीडियो।
Viral Video: केरल की एक चार साल की बच्ची का इस साल एक वीडियो काफी चर्चा में आया था। इस वीडियो में बच्ची को आईलाइनर स्किल का प्रदर्शन करते हुए देखा गया था। इस वीडियो ने आते ही सनसनी बना दी थी। वीडियो को बच्ची के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया था जिसके बाद वो तेजी से वायरल हुआ। मेकअप करते हुए उसका कॉन्फिडेंस देख कई यूजर्स बच्ची के फैन बन गए थे। इसमें छोटी सी बच्ची अपनी भौहें उठाती और गर्व भरी मुस्कान के साथ अपने काम की प्रशंसा करती दिखाई दे रही थी। अब बॉलीवुड गायिका सुनिधि चौहान ने इस वीडियो को रीक्रिएट किया है। जिसके बाद ये दोनों ही वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। लड़की के टैलेंट से प्रेरित होकर सुनिधि ने अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। कैप्शन में सुनिधि लिखती हैं कि, 'उम्मीद है कि वह इसे स्वीकार करेगी। चंचल वीडियो ने तुरंत प्रशंसकों के दिलों को जीत लिया।
जैसे ही वीडियो ऑनलाइन शेयर किया गया, कमेंट सेक्शन में प्रशंसकों और सेलेब्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने कमेंट करते हुए कहा कि, 'ओह यह परफेक्ट है।' अभिनेता मेयांग चांग ने लिखा, 'ओह।' एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'मेरा विश्वास करो आपने उससे बेहतर किया।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'एक क्वीन दूसरी क्वीन का समर्थन कर रही है।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'बेरी बेरी क्यूट।' गायिका जैस्मीन सैंडलस ने कहा कि, 'मुझे यह बहुत पसंद है।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप भी उतनी ही प्यारी लग रही हैं।' एक और ने कहा कि, 'वह इसे मंजूरी नहीं देगी, क्योंकि आपने आखिरी बिंदु गलत तरफ लगाया है।'
कई फैन्स ने लड़की और सुनिधि को को एक जैसा बताया। एक व्यक्ति ने टिप्पणी की, 'कौन कौन है! रुको! जुड़वां?' उनमें से एक ने लिखा, 'आप दोनों एक जैसे दिखते हैं।' इंस्टाग्राम पर अपलोड होने के बाद से इस वीडियो को लगभग 1 करोड़ 20 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि मूल वीडियो को 7 करोड़ से अधिक बार देखा गया है। सुनिधि ने इस साल की शुरुआत में आईआईटी रुड़की के थॉम्सो फेस्ट में लोकप्रिय कार्टून 'बेन 10' का थीम सॉन्ग गाकर भी लोगों को हैरान कर दिया था। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ था।
वीडियो में सुनिधि को अपने शानदार प्रदर्शन से मंच पर आग लगाते हुए देखा जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited