Video: भंडारे की सब्जी में रेंगता नजर आया जिन्दा सांप, देखकर कांप उठेगी आत्मा

Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि भंडारे की सब्जी में एक जिंदा सांप रेंग रहा है। हो सकता है कि सब्जी बनने के बाद गलती से कहीं से सांप आकर बाल्टी में गिर गया होगा।

भंडारे की सब्जी में सांप (इंस्टाग्राम)

Viral Video: जब कहीं भण्डारा होता है तो लोग खाने के लिए भीड़ लगा लेते हैं। लाइन लगा-लगाकर लोग भंडारा खाते हैं। अगर आप कभी भंडारा खाने गए होंगे तो जरूर आपको भंडारे का खाना टेस्टी लगा होता। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आप भंडारे खाने से पहले एक बार जरूर सोचेंगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि भंडारे की सब्जी में एक जिंदा सांप रेंग रहा है। वीडियो देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं।

वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

वीडियो official_nekiram_confession नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाल्टी में सब्जी रखी हुई है। देखकर लग रहा है कि यह कद्दू-आलू की सब्जी है। ऐसी सब्जी ही भंडारे में चलाई जाती है। आप सब्जी में ही एक सांप को रेंगते देख सकते हैं। इस दौरान सब्जी बांट रहा कोई शख्स दिखाता है कि सब्जी में एक सांप पड़ा हुआ है। वह कल्छुल से सांप को उठाकर भी दिखाता है, जिसमें सांप जिंदा नजर आता है। देखें वीडियो-

End Of Feed