Viral Video: जबलपुर-मुंबई गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में सांप देख कांप गए यात्री, यूजर्स ने रेलवे पर निकाली भड़ास

Viral Video: एक यात्री द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो के अनुसार, सांप को सीटों के बीच हैंडल पर घूमते हुए देखा गया। बाद में वह कोच के एसी डक्ट तक पहुंचने की कोशिश करने लगा।

ट्रेन में मिला सांप।
मुख्य बातें
  • जबलपुर-मुंबई गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में मिला सांप
  • कोच G3 में ऊपरी बर्थ (23) पर सांप को देखा गया
  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आई प्रतिक्रियाएं
Viral Video: भारतीय रेलवे से जुड़ी कई खबरें आजकल काफी ज्‍यादा चर्चा में हैं। किसी घटना में रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर और भारी वस्‍तुएं देखने को मिल रही हैं तो किसीकिसी अन्‍य घटना में ट्रेन के भोजन में कुछ न कुछ चीजें मिल रही हैं। हालांकि, इन दिनों एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इसमें जबलपुर-मुंबई गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में एक सांप घूमता हुआ पाया गया। इसे देखने के बाद ट्रेन यात्री दहशत में आकर कांप गए। घटना का वीडियो रविवार को इंटरनेट पर काफी ज्‍यादा वायरल हुआ। हालांकि, टाइम्‍स नाउ नवभारत वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मगर, वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने भारतीय रेलवे के प्रति गुस्‍सा निकाला।
एक यात्री द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो के अनुसार, सांप को सीटों के बीच हैंडल पर घूमते हुए देखा गया। बाद में वह कोच के एसी डक्ट तक पहुंचने की कोशिश करने लगा। जब ट्रेन कसारा रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो कोच G3 में ऊपरी बर्थ (23) पर सांप को देखा गया। सांप के दिखते ही बर्थ पर मौजूद यात्री ने शोर मचा दिया, जिसके बाद कोच के अंदर अफरा-तफरी मच गई। एक यात्री ने तुरंत सांप का वीडियो बनाया, जो कि जल्द ही वायरल हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोच में सांप दिखने के बाद यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया और उक्त कोच को लॉक कर दिया गया। यात्रियों ने तुरंत रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना दी और स्थिति पर नियंत्रण पाया गया। इस घटना के बाद का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया जिसके बाद यूजर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आ गईं।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि, 'ट्रेन में सांप! गरीब रथ में अमीर कहां से आ गया ये?' दूसरे ने कहा कि, भारतीयों का सेंस ऑफ ह्यूमर लाजवाब है। मजाक छोड़िए, जबलपुर-मुंबई गरीब रथ एक्सप्रेस में एक सांप मिला।' बता दें कि, इससे पहले कई ट्रेनों में पानी के रिसाव समेत कई दिक्‍कतों से जुड़ी खबरें आती रही हैं।
End Of Feed