Viral Video: सांप करने जा रहा था हमला, तभी बिल्ली ने किया कुछ ऐसा, लोग बोले- 'पट से एक शॉट'

वायरल हो रहे इस वीडियो में सांप एक बिल्ली पर हमला करने के अपने फन को आगे ही बढ़ाता है, तभी बिल्ली उसे एक तमाचा खींच कर मारती है। इस पर यूजर्स काफी मजेदार रियक्शन दे रहे हैं।

बिल्ली और सांप का मजेदार वीडियो (फोटा साभारः इंस्टाग्राम 'purrfect_floof')

मुख्य बातें
  • सांप करने जा रहा था हमला
  • बिल्ली ने जड़ दिया एक तमाचा
  • काफी मजेदार है ये वायरल वीडियो

Funny Video of Snake and Cat: सोशल मीडिया पर हर रोज कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। ऐसे में आज हम जिस वीडियो (Viral Video) को दिखाने जा रहे हैं, वह काफी मजेदार वीडियो है। यह वीडियो एक सांप और बिल्ली की है, जो जंगल में रहते हैं। यकीनन आप इसे कई बार देखेंगे और जितनी बार देखेंगे उतनी बार हसेंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में एक बिल्ली और सांप की मजेदार क्लिप को दिखाया गया है। इस वीडियो (Trending Video) में आप देख सकते हैं कि कैसे बिल्ली वहां से गुजर रही होती है, तभी अचानक सांप उस पर हमला कर देता है। उसके बाद बिल्ली जो करती है उसे देख आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। यहां तक कि हंसते हुए आपके पेट में दर्द भी होने लगेगा। दरअसल, जैसे ही सांप बिल्ली पर हमला करने के लिए अपने फन को आगे बढ़ाता है, वैसे ही बिल्ली उसके फन पर एक तमाचा जड़ देती है, जिसे देखने के बाद किसी की भी हंसी निकल जाएगी।

End of Article
किशन गुप्ता author

देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गा...और देखें

Follow Us:
End Of Feed