Viral Video: परीक्षा में कहा गया था दिल का चित्र बनाइए, बच्‍चे लिखी ऐसी बातें कि शर्म से लाल हो गईं टीचर

Viral Video: वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि छात्र ने दिल के कक्षों के नाम बताने के बजाय मज़ाकिया अंदाज़ में लड़कियों के नाम लिखे - हरिता, प्रिया, पूजा, नमिता और रूपा। वह यहीं नहीं रुका और लड़कियों के संदर्भ में दिल के कामों का वर्णन करने लगा।

वायरल आंसर शीट।

Viral Video: आपमें से कई लोग स्‍कूल में साइंस के स्‍टूडेंट्स रहे होंगे। साइंस में जितने मुश्किल केमेस्‍ट्री के प्रयोग थे उससे कहीं ज्‍यादा मुश्किल बायोलॉजी के डायग्राम भी थे। ये बातें हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्‍योंकि एक बच्‍चे की आंसर शीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें उसको हृदय का डायग्राम बनाने को कहा गया था। इसके जवाब में उसने डायग्राम तो बनाया, लेकिन हृदय संरचना में चीजों को मजेदार नाम दे डाले। दरअसल, नामों में उसने अलग-अलग लड़कियों के नाम लिखे हैं जिन्‍हें यूजर्स स्‍टूडेंट की गर्लफ्रेंड्स के नाम बता रहे हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि छात्र ने दिल के कक्षों के नाम बताने के बजाय मज़ाकिया अंदाज़ में लड़कियों के नाम लिखे - हरिता, प्रिया, पूजा, नमिता और रूपा। वह यहीं नहीं रुका और लड़कियों के संदर्भ में दिल के कामों का वर्णन करने लगा। हृदय के बाएं आलिंद में प्रिया की जगह बताते हुए उसने लिखा कि, 'वह हमेशा उससे बातें करती रहती थी वह उसे पसंद करती थी। दिल के बाएं वेंट्रिकल में रूपा को रखते हुए उसने रूपा को सुंदर और प्यारी बताया और लिखा कि, 'वो उसको रोज स्‍नैपचैट पर मैसेज करती थी।' अपने दिल में नमिता की जगह दिखाते हुए उसने लिखा कि, 'नमिता मेरी पड़ोसी है जिसके लंबे बाल और बड़ी आँखें हैं।' दाहिने आलिंद में हरिता की जगह दिखाते हुए स्‍टूडेंट ने लिखा कि, 'ये मेरी क्‍लासमेट है।' दाहिने निलय में अपनी एक्‍स पूजा की जगह दिखाते हुए स्‍टूडेंट ने लिखा कि, 'मैं उसे भूल नहीं सकता।'

13 मई को शेयर किए जाने के बाद से यह डायग्राम 64.3 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और इसे एक मिलियन से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कई लोगों ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में जाकर अपने विचार भी शेयर किए हैं। एक व्यक्ति ने लिखा, 'कम से कम वह जानता है कि हृदय में चार कक्ष होते हैं।' एक अन्य ने कहा, 'भाई अपनी पूर्व प्रेमिका को भूलने की कोशिश कर रहा है।' तीसरे इंस्टाग्राम यूजर्स ने कहा, 'हालांकि, यह अच्छी तरह से बनाया गया है।' चौथे ने कहा कि, 'टीचर तो पढ़कर शर्मा गई होंगी।' वहीं, एक अन्‍य ने कहा कि, 'हाहाहा. भाई बहुत ईमानदार है।'

End Of Feed