Viral Video: 'पुलिस चौकी के सामने गांजा मिलता है…', स्टूडेंट ने सीनियर ऑफिसर के सामने खोली पोल, यूजर्स ने ली मौज

Viral Video: एक स्‍टूडेंट ने पुलिस ऑफिसर के सामने प्रशासन की इस कदर पोल खोली कि ऑडिटोरियम में मौजूद हर इंसान की हंसी छूट गई। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।


स्‍टूडेंट ने दिया रिप्‍लाई।

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब छाया हुआ है। इस वीडियो में एक सीनियर पुलिस अधिकारी को किसी कॉलेज में छात्रों के बीच जागरुकता फैलाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के वायरल होने की वजह इतनी कुछ खास नहीं थी, लेकिन स्‍टूडेंटर ने पुलिस अधिकारी के सामने जो साहस दिखाया उसने लोगों को मौज दिला दी। दरअसल, इस तरह के सेमिनार में कई बार छात्रों से उनके सवाल पूछने के लिए कहा जाता है। ऐसा ही कुछ इस सेमिनार में भी हुआ, जहां पुलिस अफसर नशा मुक्ति पर नसीहत दे रहे थे। जब सवाल की बारी आई तो एक स्‍टूडेंट ने देर न करते हुए प्रशासन की ही पोल खोलना शुरू कर दिया। अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

स्‍टूडेंट ने कही ऐसी बात

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, इस स्‍टूडेंट अपनी जगह पर खड़ा होकर कहता है कि, 'सर हमने इतना बड़ा कार्यक्रम नशा मुक्ति पर देखा लेकिन यूनिवर्सिटी नशे का सबसे बड़ा सेंटर है। सर आज हम पांच यूनिवर्सिटी के छात्र यहां बैठे हैं। आज गांजा मिलना या फिर कोई नशे का सामान मिलना टॉफी-लॉलीपॉप मिलने जितना आसान है। एक फर्स्ट या सेकेंड ईयर का बच्चा गांजे के डिलर को ट्रैक कर सकता है तो पुलिस क्यों नहीं कर पाती है? क्या पुलिस ही पीछे छूटी है।' इसके बाद स्‍टूडेंट ने कहा कि, 'मैं सोसाइटी में रहता हूं, यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट हूं... सर यहां सामने चौकी है और उसके सामने ही गांजा बनता है।' इन बातों ने न केवल अफसर को हैरत में डाल दिया वहां बैठे हर शख्‍स के चेहरे पर हंसी ला दी।

नेटिजन्‍स ने दी प्रतिक्रिया

ये वीडियो इंस्‍टाग्राम पर इतना तेजी से वायरल हुआ कि, अब तक इसे 7 लाख से भी ज्‍यादा बार देखा जा चुका है। बहुत से नेटिजन्‍स ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है। एक ने लिखा कि, 'मैं तो सीनियर पुलिस अधिकारी का रिस्पॉन्स जानने में इच्छुक हूं।' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'इसे कहते हैं सिग्‍मा मेल।' इनके अलावा कई लोगों ने लड़के को बहादुर बताया और उसकी तारीफ की।

End Of Feed