Viral Video: 'यूपी वाला ठुमका लगाऊं' गाने पर टीचर और स्‍टूडेंट की जोड़ी ने मचाया तहलका, वीडियो वायरल

Viral Video: वीडियो में, छात्र अपने डांस मूव्स दिखाने से पहले शिक्षक के स्टेज पर शामिल होता है। मैचिंग ब्लैक शर्ट और ट्राउजर पहने हुए दोनों की जोड़ी ने अपने थिरकते कदमों और गतिशील ऊर्जा से दर्शकों को दीवाना बना दिया।

डांस करती टीचर और स्‍टूडेंट की जोड़ी।

डांस करती टीचर और स्‍टूडेंट की जोड़ी।

मुख्य बातें
  • टीचर और स्‍टूडेंट की डांस परफॉर्मेंस का वीडियो वायरल
  • छत्‍तीसगढ़ की यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा वीडियो
  • वीडियो को अब तक मिल चुके 8.4 मिलियन व्यूज
Viral Video: फिल्‍म स्‍टार गोविंदा के क्लासिक बॉलीवुड गाने 'यूपी वाला ठुमका' पर डांस करते एक टीचर और स्‍टूडेंट का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। अब इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का भी ध्यान खींचा है। दरअसल, ये वीडियो छत्तीसगढ़ की किसी यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है, जिसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। हालां‍कि, टाइम्‍स नाउ नवभारत इस दावे की पुष्टि नहीं करता है वीडियो को अब तक 8.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
वीडियो में, छात्र अपने डांस मूव्स दिखाने से पहले शिक्षक के स्टेज पर शामिल होता है। मैचिंग ब्लैक शर्ट और ट्राउजर पहने हुए दोनों की जोड़ी ने अपने थिरकते कदमों और गतिशील ऊर्जा से दर्शकों को दीवाना बना दिया। स्‍टूडेंट की डांस परफार्मेंस के बीच एक मोमेंट ऐसा भी आया जब टीचर ने उसे रोका और खुद एंट्री ली। टीचर के बीच में आते ही बाकी लोगों भीड़ ने जोरदार ह‍ूटिंग शुरू कर दी।
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस डांस परफॉर्मेंस की जमकर सराहना की। एक ने कमेंट किया, 'शिक्षक ने सचमुच कमाल कर दिया।' दूसरे ने कहा कि, 'उसने अपने नियंत्रण और स्वैगर से शो को चुरा लिया।' कई दर्शकों ने मजेदार शिक्षक-छात्र बातचीत के लिए प्रशंसा व्यक्त की। इस पर एक अन्‍य ने लिखा कि, 'एक ऐसा कॉलेज तो मैं भी डिजर्व करती हूं।' एक और यूजर ने अपना कमेंट जोड़ते हुए लिखा कि, 'यह अद्भुत है! मैंने यह वीडियो 7 से 8 बार देखा है।' जबकि दूसरे ने जोड़ा, 'स्वैग ऐसा ही दिखता है। सर ने कमाल कर दिया।'
गौरतलब है कि, यह गाना फिल्म हीरो नंबर 1 में दिखाया गया है, जो एक अमीर व्यवसायी की कहानी है जो प्यार के कारण घर के कामों को अपने हाथ में लेता है। राजू, एक बहुमुखी व्यक्ति के रूप में, अपनी प्रेमिका के परिवार को जीतने के लिए झाड़ू लगाता है, पोछा लगाता है, खाना बनाता है, गाता है और नाचता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited