Video: चलती क्लास में टीचर ने मैडम को कर दिया प्रपोज, फिर मैम ने जो कहा उसने मचा दिया तहलका

Viral Video: वीडियो में एक टीचर ऑनलाइन क्लास में ही मैडम को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद मैडम ने जो किया, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

ऑनलाइन क्लास में प्रपोज (ट्विटर)

Viral Video: लॉकडाउन में ऑनलाइन क्लास का कल्चर सामने आया। इसके बाद देशभर में ऑनलाइन टीचर्स लोकप्रिय हो गए। आजकल बच्चे कोचिंग सेंटर में जाने की बजाय ऑनलाइन क्लास करना ज्यादा प्रिफर करते हैं। ऑनलाइन क्लास में न सिर्फ मेल टीचर बल्कि फीमेल टीचर्स भी पढ़ाती हैं। देश की बड़ी-बड़ी कोचिंग संस्थान ऑनलाइन क्लासेस देती हैं। कई बार इन ऑनलाइन क्लासेस में बच्चों की शरारत देखने को मिलती है, जब वह टीचर्स से ऊटपटांग सवाल पूछ लेते हैं।

वीडियो देखकर नहीं होगा यकीन

इसी क्रम में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे। दरअसल, इस वीडियो में एक टीचर ऑनलाइन क्लास में ही मैडम को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद मैडम ने जो किया, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लाइव क्लास के दौरान टीचर के प्रपोजल ने पूरे इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है। वीडियो में दिख रहे टीचर Adda247 नाम की कोचिंग में पढ़ाते हैं। इस कोचिंग में सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी करवाते हैं। देखें वीडियो-

वीडियो में दिख रहे सर का नाम नवनीत तिवारी बताया जा रहा है। वहीं जो महिला नजर आ रही हैं, उनका नाम सोना मैम है। दोनों टीचर अड्डा 247 में ही पढ़ाते हैं। वीडियो में नवनीत सर कहते नजर आ रहे हैं कि, "मुझे न केवल अपने पेशेवर जीवन में बल्कि व्यक्तिगत जीवन में भी आप ऐसे ही सपोर्ट करें।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों की भी यही डिमांड है। बच्चे हमेशा कहते हैं कि सर आप मैम को 'प्रपोज' क्यों नहीं करते। मुझे नहीं पता कि इसमें क्या गलत है और क्या सही। लेकिन मैं आपको पसंद करता हूं.. आपसे प्यार करता हूं, जैसी कोई बात नहीं कहना चाहता। मैं आपसे बस इतना पूछना चाहता हूं कि क्या आप मुझसे शादी करेंगी।' वहीं नवनीत सर के प्रपोजल पर सोना मैम ने भी उन्हें हां कह दिया। इसके साथ ही बोला कि आपको मेरे पैरेंट्स से बात करनी पड़ेगी।

End Of Feed