क्लास में किताबें नहीं लाया स्टूडेंट, मास्टर साब ने टोका तो भरी क्लास में पटककर पीटा-Viral Video

student beaten teacher viaral video:उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक स्टूडेंट ने अपने मैथ टीचर की पिटाई कर दी, इसके पीछे की वजह उसके टीचर का किताब ना लाने के लिए टोकना था।

मथुरा में एक स्टूडेंट ने अपने मैथ टीचर की पिटाई कर दी

student beaten teacher in Mathura: टीचर स्टूडेंट का रिश्ता बहुत पवित्र माना गया है, मगर उस वक्त क्या हो जब स्टूडेंट इस रिश्ते की गरिमा को तार-तार कर दे, उत्तर प्रदेश के मथुरा से ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां क्लास में किताबें नहीं लाने पर टीचर ने फटकारा तो तो छात्र को इसमें अपनी बेइज्जती लगी तो उसने टीचर की पिटाई कर दी।

वो स्टूडेंट ने अपने गणित शिक्षक की पिटाई के बाद नैतिक मूल्यों को भूल गया और उसने भरी क्लास में टीचर को जमकर पीटा, ये मामला CCTV में कैद हो गई जहां दिख रहा है कि स्टूडेंट अपने टीचर की पिटाई कर रहा है।

वहीं पीड़ित टीचर का कहना है कि उन्होंने स्टूडेंट से सिर्फ इतना पूछा था कि वो किताब क्यों नहीं लाया है बस इसी बात पर उसने अपना आपा खो दिया वहीं इस मामले के सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन ने स्टूडेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

End Of Feed