तेलंगाना के युवक ने हथौड़े से नाक में 22 कीलें ठोंककर बनाया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड, वायरल हुआ VIDEO

Viral Video: इंस्टाग्राम पर क्लिप शेयर करते हुए GWR ने लिखा, '22 ड्रिल मैन क्रांति कुमार पनिकेरा ने एक मिनट में हथौड़े से नाक में सबसे ज़्यादा कीलें ठोंकीं।' कमेंट सेक्शन में उन्होंने कहा, 'इसे घर पर ट्राई न करें।'

तेलंगाना के शख्‍स ने बनाया रिकॉर्ड।

Viral Video: तेलंगाना के क्रांति कुमार पनीकेरा उर्फ ड्रिल मैन ने एक नया और खतरनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। पहले तो इन्‍होंने अपनी जीभ से 57 इलेक्ट्रिक फैन ब्लेड को रोककर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) बना दिया था अब इन्‍होंने हथौड़े का उपयोग करके अपनी नाक में 22 कीलें डालने का प्रयास करके सभी को चौंका दिया। ये कारनामा इन्‍होंने 2024 में इटली के लो शो देई रिकॉर्ड में बनाया है। गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इस स्‍टंट का पूरा वीडियो शेयर किया है। जिसमें क्रांति अपनी नाक में एक के बाद एक कील ठोककर और उन्हें हटाकर अगला कील ठोककर अपना कौशल दिखाते हैं। अंत में उनको GWR द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया जाता है जिसे पाकर वे उत्साह में उछलने लगते हैं।

इंस्टाग्राम पर क्लिप शेयर करते हुए GWR ने लिखा, '22 ड्रिल मैन क्रांति कुमार पनिकेरा ने एक मिनट में हथौड़े से नाक में सबसे ज़्यादा कीलें ठोंकीं।' कमेंट सेक्शन में उन्होंने कहा, 'इसे घर पर ट्राई न करें। भारत के तेलंगाना के परफ़ॉर्मर क्रांति कुमार पनिकेरा ने 2024 में इटली के लो शो देई रिकॉर्ड में आने पर चार आश्चर्यजनक रिकॉर्ड बनाए।' वहीं, क्रांति कुमार पनिकेरा के स्‍टंट पर रिएक्‍ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'उन्होंने कमाल कर दिया।' एक अन्य ने पूछा, 'आपने यह प्रतिभा कैसे खोजी?' दूसरे ने लिखा कि, 'यह जानलेवा है। मैं यह चुनौती नहीं लूंगा।' तीसरे ने कहा कि, 'रिकॉर्ड ऐसा बनाओ कि तोड़ने का सोचने वाले की रूह कांप जाए।' चौथे यूजर ने कहा कि, 'भारत नन्‍हे-मुन्‍ने लोगों के लिए नहीं है।' पांचवें ने कहा कि, 'उसे दर्द क्यों नहीं होता? वह पंखे के ब्लेड को रोकने के लिए जीभ का इस्तेमाल करने से लेकर अपनी नाक पर कील ठोकने तक का काम कर रहा है।'

गौरतलब है कि, क्रांति कुमार पनीकेरा को ड्रिल मैन के नाम से जाना जाता है। इन्‍हें केवल नाक में कीलें ठूंसने के लिए ही नहीं जाना जाता। इन्‍होंने एक मिनट में अपनी जीभ से 57 इलेक्ट्रिक फैन ब्लेड बंद करके गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज करवाया है। एक और उपलब्धि में इन्‍होंने तलवार का इस्तेमाल करके 1944 किलो का वाहन खींचना और सिर्फ़ एक मिनट में अपने नंगे हाथों से 17 वस्तुओं को गर्म तेल से बाहर निकाला था। बता दें कि, इनके कीलों वाले रिकॉर्ड बनाने से पहले ये खिताब कनाडा के न्यू ब्रंसविक के बर्नबी क्यू ऑर्बैक्स के नाम था। 2015 में, उन्होंने बसकर्स ऑन द बे फ़ेस्टिवल में 30 सेकंड के भीतर अपनी नाक में 15 कीलें डालकर रिकॉर्ड बनाया था।

End Of Feed