Video: दादी की चेन लूटने आया चोर, 10 साल की पोती ने कर दी जोरदार धुनाई, दुम दबाकर भागा

Viral Video: महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दादी अपनी दो पोतियों के साथ पैदल जा रही थीं। तभी एक स्कूटी सवार चेन स्नेचर वहां से गुजरता है और अचानक दादी की गर्दन में हाथ डालकर चेन खीचने लगता है। इसके बाद जो होता है, उसने सबको चौंका दिया।

मुख्य बातें
  • दो पोतियों के साथ पैदल जा रही थी दादी
  • चेन स्नेचर ने कर दिया दादी पर हमला
  • 10 साल की पोती ने चेन स्नेचर की कर दी धुनाई

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक चेन स्नेचर दादी की चेन लूटने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान मात्र 10 साल की पोती ने चोर को दिन में तारे दिखा दिए। बच्ची की बहादुरी देख चेन स्नैचर इतना खौफ में आया कि दुम दबाकर भाग निकला। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद लोग बच्ची की जमकर तारीफ कर रहे हैं। मामला पुणे से सामने आया है।

संबंधित खबरें

दुम दबाकर भागा चोर

वीडियो के अनुसार, महाराष्ट्र के पुणे में एक दादी अपनी दो पोतियों के साथ पैदल जा रही थी। इसी बीच स्कूटी पर सवार होकर एक चेन स्नेचर वहां से गुजरा। वह अचानक दादी के पास पहुंचा और उनकी गर्दन में हाथ डालकर चेन खीचने लगा। ऐसा होता देख दादी और पोती दोनों मिलकर चेन स्नैचर पर टूट पड़े। आप देख सकते हैं कि 10 साल की पोती चेन स्नेचर की जोरदार धुनाई कर देती है। खुद को पिटता देख चेन स्नेचर को कुछ नहीं सूझता और वह दुमा दबाकर भाग जाता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed