Video: पर्स छीनने आए थे चोर.. उल्टा लड़की ने ही लगा दिया चूना, लुटेरों की स्कूटी लेकर हो गई फरार

Viral Video:चोर बड़े इरादे से लड़की का पर्स लूटने आए थे। एक बार को लगता है कि वह अपने प्लान में कामयाब हो जाएंगे। दूसरी तरफ लड़की अपना दिमाग लगाती है और पर्स को उल्टी दिशा में फेंक आती है। जब चोर पर्स लेने जाते हैं तो लड़की उनकी स्कूटी लेकर फरार हो जाती है।

मुख्य बातें
  • पर्स छीनने आए थे लुटेरे
  • खुद लड़की ने लगा दिया चूना
  • ले उड़ी चोरों की स्कूटी

Viral Video: आपने चेन स्नैचिंग और पर्स स्नैचिंग की कई घटनाएं सुनी होंगी। सोशल मीडिया पर भी स्नैचिंग के हजारों वीडियो देखने को मिल जाएंगे। इस बीच एक वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है। यह वीडियो एक लड़की और दो लुटेरों से जुड़ा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो चोर स्कूटी से आते हैं और सड़क से गुजर रही एक लड़की का पर्स छीनने की कोशिश करते हैं। इसके बाद लड़की ऐसा दिमाग चलाती है कि खुद चोरों की स्कूटी लेकर फरार हो जाती है।

संबंधित खबरें

वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान

संबंधित खबरें

वीडियो में आप देख सकते हैं कि चोर बड़े इरादे से लड़की का पर्स लूटने आए थे। एक बार को लगता है कि वह अपने प्लान में कामयाब हो जाएंगे। वह लड़की का पर्स छीन भी लेते हैं और उसे लेकर फरार होने की फिराक में रहते हैं। इसी बीच लड़की अपना दिमाग लगाती है और पर्स को उल्टी दिशा में फेंक आती है। इसके बाद जब चोर पर्स लेने जाते हैं तो लड़की उनकी स्कूटी लेकर फरार हो जाती है। यहां तक कि लड़की चोरों से अपना पर्स भी छीन लेती है और लुटेरे हाथ मलते रह जाते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed