Viral Video: 200 साल से बूढ़ा नहीं हुआ कटहल का यह पेड़, लगते हैं इतने फल जानकर रह जाएंगे हैरान
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक 200 साल पुराने कटहल के पेड़ का वीडियो वायरल हो रहा है। इस कटहल के पेड़ को दुनिया का सबसे पुराना कटहल का पेड़ माना जा रहा है। यह वीडियो तमिलनाडु से सामने आया है।
200 साल पुराना कटहल का पेड़
- 200 साल पुराना है यह कटहल का पेड़
- इसे माना जा रहा दुनिया का सबसे पुराना पेड़
- कटहल के पेड़ की खासियत जानकर हैरान हैं लोग
Viral Video: दुनिया अजब-गजब चीजों से भरी पड़ी है। कई बार कुछ ऐसी चीजें देखने और सुनने को मिल जाती हैं, जिसके बारे में जानकर लोगों को आश्चर्य होता है। ऐसा ही है एक कटहल का पेड़। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह कटहल का पेड़ 200 साल पुराना है। इसके बाद भी यह आज तक बूढ़ा नहीं हुआ है। इस पेड़ के पास जाकर ऐसा लगेगा कि इससे दमदार कोई पेड़ ही नहीं है। दो सौ साल पुराने इस पेड़ पर फल ऐसे लटकते दिखाई देते हैं, जैसे गुच्छे में आम हों।
200 साल पुराना पेड़
संबंधित खबरें
इस कटहल के पेड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पेड़ का तना बहुत ही चौड़ा है और इसके चारों तरफ कटहल के फल लटके दिखाई देते हैं। कटहल के इस पेड़ को देखकर बहुत ही ज्यादा आश्चर्य होता है। इसमें तने से लेकर टहनी तक फल ही फल लगा हुआ है। यह कटहल का पेड़ तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में है। वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने इस कटहल के पेड़ का वीडियो अपने अकाउंट से शेयर किया है। देखें वीडियो-
वीडियो देखकर हैरान हैं लोग
यूजर ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'कटहल का यह पेड़ 200 साल पुराना है। तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में यह एक वीआईपी है। पेड़ के सामने खड़ा होना एक बड़ी बात है। इसके चारों तरफ घूमना काफी अच्छा लगता है।' इस पेड़ का नाम अयिरमकाची है। पीपुल्स आर्काइव ऑफ रूरल इंडिया के अनुसार, यह पेड़ चौड़ा, लंबा और फलदार है। यह पेड़ इतना चौड़ा है कि इसके चारों तरफ घूमने में 25 सेकंड का समय लगता है। इसकी डालों में दर्जनों हरे फल लगे दिखाई देते हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं। वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, 'इनका स्वाद लेना एक आशीर्वाद है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
ठंड से बचने के लिए लड़के ने निकाला ऐसा जुगाड़, देखकर सिर पकड़कर बैठ जाएंगे
नाई ने लड़की के सिर पर उगा दिया भेड़ का सिर, Hairstyle देख हर कोई रह गया दंग
Delhi Metro में लड़के ने अजोबीगरीब भाषा में किया प्रैंक, सुनकर आप भी हंसी रोक नहीं पाएंगे
रामपुरी चाकू का नाम तो खूब सुना होगा आपने, आज इसकी बनने की प्रक्रिया भी देख लीजिए
VIDEO: फूलों से सजी कार में था दूल्हा तभी पहुंच गईं बकरियां, सोच भी नहीं सकते फिर जो हुआ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited