Viral Video: 200 साल से बूढ़ा नहीं हुआ कटहल का यह पेड़, लगते हैं इतने फल जानकर रह जाएंगे हैरान

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक 200 साल पुराने कटहल के पेड़ का वीडियो वायरल हो रहा है। इस कटहल के पेड़ को दुनिया का सबसे पुराना कटहल का पेड़ माना जा रहा है। यह वीडियो तमिलनाडु से सामने आया है।

200 साल पुराना कटहल का पेड़

मुख्य बातें
  • 200 साल पुराना है यह कटहल का पेड़
  • इसे माना जा रहा दुनिया का सबसे पुराना पेड़
  • कटहल के पेड़ की खासियत जानकर हैरान हैं लोग

Viral Video: दुनिया अजब-गजब चीजों से भरी पड़ी है। कई बार कुछ ऐसी चीजें देखने और सुनने को मिल जाती हैं, जिसके बारे में जानकर लोगों को आश्चर्य होता है। ऐसा ही है एक कटहल का पेड़। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह कटहल का पेड़ 200 साल पुराना है। इसके बाद भी यह आज तक बूढ़ा नहीं हुआ है। इस पेड़ के पास जाकर ऐसा लगेगा कि इससे दमदार कोई पेड़ ही नहीं है। दो सौ साल पुराने इस पेड़ पर फल ऐसे लटकते दिखाई देते हैं, जैसे गुच्छे में आम हों।

संबंधित खबरें

200 साल पुराना पेड़

संबंधित खबरें

इस कटहल के पेड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पेड़ का तना बहुत ही चौड़ा है और इसके चारों तरफ कटहल के फल लटके दिखाई देते हैं। कटहल के इस पेड़ को देखकर बहुत ही ज्यादा आश्चर्य होता है। इसमें तने से लेकर टहनी तक फल ही फल लगा हुआ है। यह कटहल का पेड़ तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में है। वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने इस कटहल के पेड़ का वीडियो अपने अकाउंट से शेयर किया है। देखें वीडियो-

संबंधित खबरें
End Of Feed