Viral Video: इस चोर ने तो हद कर दी! कुछ ना मिला तो नाली का जाल ही स्कूटी पर लाद ले गया

Chori Ka Video: यह चोर तो इतना बेकार निकला कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर नाली की जाल चुराता है। हालांकि, सीसीटीवी कैमरे में उसकी करतूत कैद हो गई। जिस तरह चोर स्कूटी से आता है, उसे देखकर पहले तो लगता है कि वह चोरी की कोई बड़ी घटना को अंजाम देगा।

बेकार चोर (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • नहीं देखा होगा ऐसा बेकार चोर
  • नाली का जाल चुरा ले गया चोर
  • लोगों ने भेजी भर-भरकर लानत

Chori Ka Video: आपने तरह-तरह के चोर देखे होंगे, लेकिन ऐसा चोर कतई नहींं देखा होगा। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर लोग सोना-जवाहरात, पैसा आदि चुराते हैं, लेकिन यह चोर तो इतना बेकार निकला कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर यह नाली की जाल चुरा ले गया। हालांकि, सीसीटीवी कैमरे में उसकी करतूत कैद हो गई। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने चोर को भर-भरकर लानत भेजी है।

संबंधित खबरें

रात के अंधेरे का नाजायज फायदा उठाता है चोर

संबंधित खबरें

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स नीले रंग की स्कूटी से आता है और सड़क के किनारे स्कूटी खड़ी कर देता है। इसके बाद वह इधर-उधर देखता है। तब तक लोगों को समझ नहीं आता कि शख्स के दिमाग में क्या चल रहा है। इसके बाद शख्स हैरान करने वाला काम करता है। वह स्कूटी स्टैंड में लगाकर सड़क किनारे बनी नाली के पास पहुंच जाता है। आप देख सकते हैं कि नाली लोहे की जाल से ढकी होती है। इसके बाद शख्स उसी लोहे की जाल को उठाता है और फिर उसे स्कूटी में लाद लेता है। देखें वीडियो-

संबंधित खबरें
End Of Feed