VIDEO: छिपकर गजराज का शिकार करना चाहता था टाइगर, लेकिन पलट गया सारा गेम

Animal Fight Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ हाथी का शिकार करना चाहता था। लेकिन, बाघ को खुद जान बचाकर भागना पड़ा।

Elephant Tiger Video

जानवरों के मजेदार वीडियो

मुख्य बातें
  • हाथी और बाघ का मजेदार वीडियो
  • हाथी का शिकार करना चाहता था बाघ
  • गजराज ने टाइगर की हवा टाइट कर दी
Elephant Tiger Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के काफी मजेदार-मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं। इनमें कुछ वीडियो (Trending Video) तो इतने क्यूट होते हैं, जिन्हें देखकर हंसी छूट जाती है। जबकि, कुछ मामलों को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। वहीं, कुछ नजारों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। इसी कड़ी में जानवरों का एक और मजेदार वीडियो (Animal Attack Video) सामने आया है, जिसमें एक टाइगर छिपकर विशालकाय 'गजराज' पर अटैक करना चाहता था। लेकिन, पलक झपकते ही सारा गेम पलट गया और बाघ को दुम दबाकर भागना पड़ गया।
ये तो हम सब जानते हैं जंगल में सभी जानवर एक-दूसरे का शिकार करने की कोशिश करते हैं। आमतौर पर बड़े जानवर अपने से छोटे जानवरों का शिकार करते हैं। लेकिन, कई बार बड़े जानवर भी आपस में एक-दूसरे का शिकार करते हैं। इस वायरल वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। वीडियो (Animal Fight Video) में आप देख सकते हैं एक बाघ हाथी का शिकार करने की तैयारी कर रहा है। बाघ छिपकर हाथी के पीछे खड़ा है और मौका पाकर उस पर हमला भी कर देता है। लेकिन, हाथी भी होशियार निकला और उसने सारा गेम ही पलट दिया। परिणाम ये होता है कि बाघ को पीठ दिखाकर वहां से जान बचाकर भागना पड़ता है। यह पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया। देखें वीडियो...
बाघ की निकल गई हेकड़ी
वीडियो देखकर आप भी सन्नाटे में आ गए होंगे। सोचे रहे होंगे कि बाघ की तो आज हेकड़ी निकल गई। 47 सेकेंड के इस मजेदार वीडियो को ट्विटर पर संतोष सागर नाम के यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो को उन्होंने IFS ऑफिसर सुशांत नंदा को भी टैग किया है। वीडियो अब वायरल हो गया है। इसे अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। जबकि, सैकड़ों लोगों ने वीडियो को पसंद किए हैं। वहीं, मजे लेते हुए लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। किसी का कहना है कि हाथी से पंगा नहीं लेना चाहिए। जबकि, कुछ लोगों का कहना है कि बाघ की जान बच गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited