Video: एग्जाम में नकल से रोका तो भड़क गई लड़की, गुस्से में टीचर के कपड़े ही फाड़ डाले

Viral Video: वायरल वीडियो में देखेंगे कि एग्जाम में जब नकल करने से रोका तो लड़की बुरी तरह भड़क गई। उसने टीचर से मारपीट की और कपड़े तक फाड़ दिए।

नकल करने से रोका तो टीचर पर ही फूट पड़ी लड़की। (फोटो सोर्स- वीडियो स्क्रीनशॉट)

मुख्य बातें
नकल करने से रोकने की गलती कर गए टीचर
गुस्साई लड़की ने फाड़ दिए कपड़े
आते ही वायरल हुआ वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया हजारों लाखों वीडियो से भरी पड़ी है। ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हर रोज बड़ी तादाद में वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं। मगर अभी एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे लेकर चौंकाने वाला दावा किया गया है। बताया गया कि वीडियो एग्जाम हॉल का है, जहां एक स्टूडेंट टीचर को बुरी तरह पीट रही है। स्टूडेंट टीचर को सिर्फ पीटती ही नहीं है, बल्कि कपड़े तक फाड़ डाले। वो टीचर को अपशब्द तक कहती है। वायरल वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि ये बिहार में तिलका मांझी यूनिवर्सिटी का है। इसमें स्टूडेंट सिर्फ इसलिए नाराज हो गई क्योंकि टीचर ने उसे नकल करने से रोकने की कोशिश की।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

फाड़ दिए टीचर के कपड़ेवीडियो शुरुआत से देखने पर पता चलता है कि बड़े से एग्जाम हॉल में स्टूडेंट आराम से परीक्षा दे रहे हैं। सभी का ध्यान परीक्ष में लगा है और टीचर भी पैनी निगाह बनए हुए हैं। मगर एकाएक नजर एक लड़की पर जा टिकी। टीचर को शक हुआ कि लड़की नकल कर रही है। शक सही साबित हुआ और टीचर ने लड़की को नकल करने से मना किया। मगर हैरान हो जाएंगे कि लड़की अपनी गलती मानने के बजाय टीचर पर ही नाराज हो गई। फ्रेम में आगे देखेंगे कि पेपर हाथ में लिए लड़की ने टीचर की शर्ट पकड़ रखी है। वो उन्हें धक्का देती है और मारपीट भी करती है। इधर हॉल में मौजूद अन्य लोग लड़की को रोकने की कोशिश करते हैं, मगर वो जरा भी नहीं डरती है। इधर लड़की का ऐसा व्यहार देखकर तुरंत पुलिस बुलाने की अपील की गई।

संबंधित खबरें
End Of Feed