Viral Video: लाखों का कैश मिला मगर दूल्हे ने उठाया सिर्फ एक रुपया, फिर जो कहा सैल्यूट करेंगे

Viral Video Today: वायरल वीडियो में देखेंगे कि दूल्हे को जब दहेज के रूप में कैश दिया गया तो उसने लेने से इनकार कर दिया।

वायरल वीडियो में देखेंगे कि दूल्हे ने लाखों रुपये का कैश लेने से इनकार कर दिया। (फोटो- स्क्रीनशॉट)

मुख्य बातें
  • दूल्हे ने कैश लेने से किया इनकार
  • बदले में मांगा एक रुपया
  • देखकर सैल्यूट करेंगे

Viral Video Today: सोशल मीडिया में ऐसे ढेरों वीडियो हैं जिनमें दूल्हे को दहेज के रूप में एक मोटी रकम दी जाती है और दूल्हा पक्ष इसे बड़े आराम स्वीकारता है। मगर कभी ऐसा नजारा देखा है जब दूल्हा पक्ष को लाखों रुपये का कैश दिया गया हो और उसने लेने से इनकार कर दिया हो। चौंक जाएंगे कि अभी एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। इसमें दूल्हे ने दहेज में मिला लाखों रुपये का कैश लेने से इनकार कर दिया। इसके उलट उसने सिर्फ रुपये का सिक्का स्वीकार किया। इतना ही नहीं कैश ना लेने के बाद दूल्हे ने जो कुछ कहा सुनकर सैल्यूट जरूर करेंगे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

दूल्हे की बात सुनकर करेंगे सैल्यूटसामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखेंगे कि दूल्हा और अन्य मेहमान में कमरे में बैठे हैं। इसमें उसके सामने नोटों से भरी थाल रखी है। दुल्हन पक्ष लाखों रुपये के कैश से भरी थाली दूल्हा पक्ष को देता है। मगर तभी ऐसा कुछ नजर आया जो शायद ही पहले कभी देखा होगा। दरअसल दूल्हे ने लाखों रुपये कैश लेने के बजाय थाली से सिर्फ एक रुपये का सिक्का उठाया। उसे ऐसा करता देख कमरे में मौजूद लोग पूरी थाली उठाने के लिए कहते हैं, मगर दूल्हे ने साफ इनकार कर दिया। इसपर लड़का कहा सैल्यूट करेंगे। लड़के ने कहा कि उसे कैश नहीं चाहिए सिर्फ एक रुपया चाहिए। लड़का कहता है कि चाहे 100 लाख रुपये भी हों, उसे नहीं चाहिए। उसने एक रुपये की बात कही थी और उसी पर कायम है।

संबंधित खबरें
End Of Feed