किसी और से शादी करने लगी प्रेमिका, नाराज प्रेमी ने बारात के खाने में मिला दिया जमालगोटा

Viral Video: सामने आए वीडियो मे देखेंगे कि प्रेमी ने दुल्हन बनी प्रेमिका से ऐसा बदला लिया कि शायद ही कोई सोच सकता है।

प्रेमी ने पूरी बारत के खाने में मिला दिया जमालगोटा। (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)

मुख्य बातें
  • प्रेमी ने प्रेमिका से लिया तगड़ा बदला
  • बारातियों के खाने में मिलाय दिया जमालगोटा
  • फिर जो दिखा सोच भी नहीं सकते

Viral Video: सोशल मीडिया की अजब-गजब दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। मगर कभी-कभी सचमुच ऐसा नजारा दिखाई देता है कि होश उड़ जाते हैं। आंखों पर यकीन करना तक मुश्किल होता है। अभी एक ऐसा ही जबरदस्त वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। वीडियो विवाह से जुड़ा मालूम होता है। इसमें बारात विवाह में शामिल होकर वापस लौट रही थी। मगर रास्ते में ऐसा कुछ हुआ कि पूरी बारात का पेट खराब हो गया। सभी बस से उतर इधर-उधर भागने लगे। घटना का वीडियो भी अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें- EYE TEST: हजारों ने कोशिश की, मगर तस्वीर में 1018 कोई नहीं खोज पाया

संबंधित खबरें

प्रेमी ने खाने में मिलाया जमालगोटा

संबंधित खबरें
End Of Feed