होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

VIDEO: स्कूल परीक्षा में बच्चा लिख आया कुछ ऐसा, पढ़ते ही होश खो बैठे टीचर महोदय

Today Viral Video: सोशल मीडिया में एक टीचर से जुड़ा वीडियो वायरल है जो आंसर शीट चेक कर रहे हैं। इसमें उन्हें एक ऐसी आंसर शीट मिली, जिसे पढ़कर टीचर का ही दिमाग घूम गया।

Viral Video TodayViral Video TodayViral Video Today

परीक्षा में सवालों के अजीब जवाब लिख आया ये छात्र। (Photo/Instagram)

Today Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियो की भरमार है। यहां हर रोज ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो हमें खूब हंसाते हैं। मगर कभी-कभी इतनी हंसी आती है कि पेट दुखने लगता है। अभी एक ऐसा ही नजारा अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है। इसमें देखेंगे कि एक स्कूली छात्र परीक्षा में सवालों के ऐसे जवाब लिख आया कि खुद टीचर महोदय होश खो बैठे। वो भी समझ नहीं पाए कि आखिर छात्र क्या चाहता है। शुरुआत से देखकर मालूम होता है कि स्कूल टीचर आंसर शीट चेक कर रहे हैं। मगर एकाएक उनकी नजर एक सवाल के जवाब पर पड़ी। उसे पढ़ते ही उनका दिमाग घूम गया।

आंसर शीट में क्या लिख आया छात्र

आगे देखेंगे कि टीचर ने उत्तर पढ़कर तुरंत उस छात्र को बुलाया और सवाल पूछा। उन्होंने पूछा कि छात्र आदित्य कुमार ने मूल अधिकारों के संबंध में क्या जवाब दिए हैं। टीचर इसे पढ़कर भी सुनाते हैं। इसमें लिखा गया है कि कार्टून देखना। फ्री फायर खेलना। मजेदार है कि छात्र ने उत्तर में पॉकेट मनी का भी ज्रिक किया है। उसने लिखा कि हर दिन पचास रुपये भी मिलना उसके मूलभूत अधिकारों में शामिल है। इधर टीचर के इतना पढ़ते ही उनका दिमाग घूम गया।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

उत्तर पुस्तिका में सवालों के अजीब जवाब देने वाले स्टूडेंट का ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब देखा जा रहा है। वीडियो अभी तक लाखों व्यूज बटोर चुका है। इसे करीब आठ लाख यूजर्स ने पसंद भी किया है। वीडियो इंस्टाग्राम पर randheer___yadav हैंडल से भी साझा किया गया है। मालूम हो कि वीडियो किसी प्रैंक का हिस्सा लगता है।

End Of Feed