चाची के बस में बैठते ही खुशी से झूम उठे चाचा, उछल-उछलकर करने लगे डांस

Viral Video Today: इसमें देखेंगे कि चाचाजी को चाची के मायके जाने की इतनी खुशी हुई कि वहीं बस स्टैंड पर झूमकर नाचने लगे। वीडियो नेटिजन्स को भी खूब पसंद आया है।

बस स्टैंड पर ही खुशी में झूमकर डांस करने लगे चाचाजी। (फोटो- स्क्रीनशॉट)

मुख्य बातें
  • बस स्डैंट पर ही नाचने लगे चाचाजी
  • चाची के जाने की खुशी ना छिपा पाए
  • आते ही छा गया ये वीडियो

Viral Video Today: सोशल मीडिया की दुनिया में एक मजेदार वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। वीडियो एक चाचाजी से जुड़ा है जो बस स्टैंड पर उछल-उछलकर डांस कर रहे हैं। मगर उनके डांस की वजह जानकर शायद ही कोई अपनी हंसी रोक पाएगा। कहा गया कि चाची के मायके जाने की खुशी में चाचा इतने खुश हुए कि वहीं उछल-उछलकर डांस करने लगे। उनके डांस का ये वीडियो नेटिजन्स को बहुत पसंद आया है और ये अभी तक हजारों लाखों व्यूज बटोर चुका है।

बस स्डैंट पर चाचाजी का डांस

शुरुआत से वीडियो देखने पर मालूम होता है कि चाचाजी बस स्टैंड पर चाची के साथ पहुंचे हैं। वो बड़े आराम से चाची को बस में बिठाते हैं। थोड़ी ही देर में बस रवाना हो गई। अब जैसे ही बस ने रफ्तार पकड़ी चाचाजी अपनी खुशी नहीं छिपा पाए। वो वहीं डांस करने लगते हैं। उन्हें डांस करता हुआ देख आसापस खड़े लोगों के भी कुछ समझ नहीं आता। मगर कुछ ही सेकंड बाद आसपास खड़े लोग भी उनका डांस देखकर खूब हंसते हैं।

यहां देखिए मजेदार वीडियो

मालूम हो कि डांस करते हुए चाचाजी का ये वीडियो नेटिजन्स को खूब पसंद आया है। वीडियो हजारों लाइक बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। चाची के मायके जाने की खुशी में डांस करते हुए चाचा का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर iwriterwhatyoufeel नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed