Viral Video: 'टॉम एंड जेरी' का पुष्पा वर्जन देख आप भी चौंक जाएंगे, बड़ा मजेदार है ये वीडियो
Viral Video: वायरल वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। इसमें बाहुबली और RRR जैसी अन्य फिल्मों के साथ समानताएं भी दिखाई गई हैं, जिसमें एनिमेटेड बिल्ली और चूहे द्वारा प्रतिष्ठित कदमों की नकल की गई है।



Viral Video: अल्लू अर्जुन की हालिया फिल्म 'पुष्पा-2 द रूल' की भारी सफलता के बीच एक सोशल मीडिया पोस्ट काफी वायरल हो रही है। इसमें दावा किया गया है कि फिल्म का फेमस हुक स्टेप टॉम एंड जेरी कार्टून सीरीज जैसा लगता है। एक्स यूजर DesiMemesTweets द्वारा शेयर की गई पोस्ट में वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में फिल्म पुष्पा ही नहीं बल्कि बाहुबली और RRR के दृश्यों को दिखाया है जो टॉम एंड जेरी सीरीज के सीन से मिलते-जुलते हैं। वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ये दावा कर रहे हैं निर्माता एनिमेटेड कैरेक्टर्स से प्रभावित थे।
इस वीडियो में जेरी नामक चूहे को अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पा के प्रतिष्ठित हाथ के हाव-भाव की नकल करते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा श्रीवल्ली और सामी-सामी डांस के हुक स्टेप्स की पूरी तरह से नकल करते हुए टॉम को देखा जा सकता है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'आपका क्या मतलब है कि पुष्पा, बाहुबली , आरआरआर फिल्म के महाकाव्य दृश्य टॉम एंड जेरी से कॉपी किए गए थे।'
वायरल वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। इसमें बाहुबली और RRR जैसी अन्य फिल्मों के साथ समानताएं भी दिखाई गई हैं, जिसमें एनिमेटेड बिल्ली और चूहे द्वारा प्रतिष्ठित कदमों की नकल की गई है। दोनों को टॉम एंड जेरी लुक में देखकर लोगों ने अनुमान लगाया कि समानताएं कैसे अस्तित्व में आईं। एक यूजर ने कहा, 'मुझे इस बात पर आश्चर्य हुआ कि वीडियो निर्माता ने क्लिप खोजने और संकलित करने के लिए कितना प्रयास किया।' अन्य यूजर्स ने क्रिएटिविटी की प्रशंसा की।
गौरतलब है कि, 2021 में पुष्पा: द राइज़ रिलीज़ होने पर भी इसी तरह के वीडियो वायरल हुए थे। एक यूजर ने स्पष्टीकरण देते हुए दावा किया कि जैरी द्वारा पुष्पा हाथ का इशारा चतुराईपूर्ण संपादन का परिणाम था। उन्होंने कहा था कि, 'यह एक उल्टा क्लिप है। जेरी वास्तव में गर्दन पर अपनी उंगली चलाकर हत्या करने की क्रिया कर रहा है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
निहत्थे लड़के से थर-थर कांपने लगा शेरों का पूरा झुंड, वायरल हुआ होश उड़ाने वाला वीडियो
गणित के 60 की भीड़ में छिपे हैं 90 और 69 नंबर, दम है तो आज खोज लें
कार लेकर पेट्रोल भरवाने पहुंच गईं दीदी, उसके बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी
VIDEO: शिकारी मगरमच्छ को ही खा गई खतरनाक शार्क, रोंगटे खड़े कर देगा नजारा
Shocking Video: फैंसी कमल के फूल के अंदर जयमाला डाल रहे थे दूल्हा-दुल्हन तभी लग गई आग, जलते-जलते बचे!
DRDO Scientist Recruitment 2025: डीआरडीओ ने साइंटिस्ट के 148 पदों पर निकाली वैकेंसी, इस डेट से करें अप्लाई
खौफनाक! मध्य प्रदेश में शादी में शामिल होने गई महिला से गैंगरेप, गुप्तांग में लोहे की रॉड डाली, गर्भाशय निकाला
Raebareli News: रायबरेली में अस्थि विसर्जन के दौरान हादसा; अमेठी के तीन लोगों की डूबने से मौत, एक की हालत गंभीर
प्लेऑफ से पहले RCB को मिली गुड न्यूज, टीम से जुड़ा यह धाकड़ गेंदबाज
FII Investment: बीते हफ्ते FII का बदला मिजाज, निकाल लिए 11591 करोड़ रु, मई में अब तक रहे हैं नेट बायर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited