Video: तुर्किश आइसक्रीम वाले ने किया मजाक तो छोटे बच्चे ने सरेआम तान दी पिस्तौल, देखकर लोगों के उड़ गए होश

Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि जब तुर्किश आइसक्रीम वाला बच्चे के साथ प्रैंक करने की कोशिश करता है तो बच्चा भड़क जाता है। इसके बाद वह जो करता है, वह लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा अप्रत्याशित था।

आइसक्रीम वाले पर बच्चे ने तानी बंदूक (इंस्टाग्राम)

Viral Video: आपने सोशल मीडिया पर तुर्किश आइसक्रीम बेचने वालों के कई सारे वीडियो देखे होंगे। इन वीडियो में आपने देखा होगा कि वह आइसक्रीम देते समय अपने कस्टमर के साथ खूब प्रैंक करते हैं। इस दौरान वहां खड़े लोग कस्टमर और दुकानदार के बीच मजेदार खींचतान देखकर जमकर ठहाका लगाते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक छोटे से बच्चे का वीडियो सामने आया है। जो तुर्किश आइसक्रीम वाले के पास आइसक्रीम लेने पहुंचा है।

वीडियो देखकर सोच में पड़ जाएंगे

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब तुर्किश आइसक्रीम वाला बच्चे के साथ प्रैंक करने की कोशिश करता है तो बच्चा भड़क जाता है। इसके बाद वह जो करता है, वह लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा अप्रत्याशित था। आप देख सकते हैं कि दुकानदार बच्चे को आइसक्रीम के लिए ललचाता है। वह बच्चे को चैलेंज करता है कि अगर आइसक्रीम ले सको तो ले लो। इसके बाद बच्चा भड़क जाता है और वह दुकानदार पर पिस्तौल तान देता है। देखें शॉकिंग वीडियो-

End Of Feed