VIDEO: उम्र दो साल मगर हिम्मत 50 साल वाली, बच्चे का कमाल देख दंग रह गए लोग

Child Amazing Video: हैरान करने वाले नजारे में देखेंगे कि करीब दो साल के बच्चे ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसने लोगों के होश उड़ाकर रख दिए हैं। बच्चा ऐसा कुछ कर दिखाता है कि इस उम्र में शायद ही कोई दूसरा कर पाएगा।

दंग करके रख देगा छोटे बच्चे का ये कमाल। (Photo/Instagram)

Child Amazing Video: सोशल मीडिया में कभी-कभी ऐसे नजारे दिखाई देते हैं जो हमें चौंका देते हैं। देखकर भी आंखों पर यकीन नहीं होता है कि कोई सचमुच ऐसा भी कर सकता है। अभी ठीक वैसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें देखेंगे कि कैसे दो साल के बच्चे ने ऐसा कुछ कर दिखाया जिसे देख अच्छे-अच्छे दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो जाएंगे। बच्चे की हिम्मत देखकर लगेगा कि ऐसा तो पचास की उम्र का शख्स भी मुश्किल ही कर पाएगा। छोटे बच्चे से जुड़ा ये हैरान करने वाला वीडियो अभी बड़ी तादाद में व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

बच्चे ने दिखाया कमाल का करतब

वायरल हो रहा वीडियो देखकर मालूम होता है कि करीब दो साल का बच्चा परिवार के साथ मेले में घूमने आया है। यहां बड़े-बड़े झूले नजर आते हैं। फ्रेम में अबतक सबकुछ सामान्य ही नजर आता है। मगर एकाएक बच्चा एक झूले के पास गया औरअपने करतब से लोगों को दंग कर दिया। इसमें देखेंगे कि झूला चल रहा है और बच्चा उसी झूले पर लटक गया। लगा बच्चा कभी भी गिर सकता है, मगर फिर जो कुछ दिखा उसने होश उड़ाकर रख दिए। इसमें देखेंगे कि बच्चा झूले पर ऐसे-ऐसे करतब दिखाता है कि यकीन नहीं होता है कि उसकी उम्र सिर्फ दो साल होगी। देखकर लगेगा कि पचास साल का शख्स भी इसे आसानी से नहीं कर पाएगा।

यहां इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

छोटे बच्चे से जुड़ा ये हैरान करने वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर mkb7482 के हैंडल से शेयर किया है। वीडियो अभी तक करीब नौ लाख लाइक बटोर चुका है।

End Of Feed