VIDEO: डिजिटल जमाने का असली सदुपयोग! डांसर पर लुटाने वाला पैसा हुआ खत्म, युवक ने UPI से कर दिया पेमेंट

UPI Payment to Dancer Video: एक युवा के पास जब डांसर के ऊपर लुटाने के लिए पैसे खत्म हो गए तो उसने हैरान करने वाला काम किया। वह डांसर को UPI पेमेंट (UPI Payment) के जरिए पैसे देने लगता है।

डांसर को किया यूपीआई पेमेंट (ट्विटर)

UPI Payment to Dancer Video: भारत में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। बता दें कि शादियों के सीजन में देश के कुछ हिस्सों में ऑर्केस्ट्रा का प्रोग्राम रखा जाता है। इसमें डांसर बुलाई जाती हैं। जो अपने डांस से लोगों का मनोरंजन करती हैं। सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखे होंगे, जिसमें लोग डांसर पर पैसे उड़ाते नजर आए होंगे। इसी क्रम में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप अपना माथा पकड़ लेंगे।

वीडियो देखकर पकड़ लेंगे माथा

यूपी-बिहार में होने वाली शादियों में अक्सर आप देखते होंगे कि बारातियों के लिए डांस का कार्यक्रम रखा जाता है। इसमें डांसर लोगों का मनोरंजन करती दिखती हैं। इस वीडियो में भी ऐसा ही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी के दौरान डांस का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस दौरान स्टेज पर एक डांसर डांस कर रही होती है। वहीं उसके आस-पास कुछ युवाओं की भीड़ नजर आ रही है। इसमें से एक युवा के पास जब लुटाने के लिए पैसे खत्म हो गए तो उसने हैरान करने वाला काम किया। देखें वीडियो-

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब युवक के पास कैश खत्म हो गया तो वह डांसर को UPI पेमेंट (UPI Payment) के जरिए पैसे देने लगता है। सिर्फ यही नहीं डांसर भी अपने मोबाइल से स्कैनर ऑन करके पैसे ले लेती है। डिजिटल पेमेंट विकल्प का ऐसा इस्तेमाल देखकर यूजर्स ने अपना माथा पकड़ लिया है। वीडियो को @HasnaZaruriHai नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने कमेंट किया, 'अब दुनिया खत्म होने वाली है।' बता दें कि भारत में नोटों की अनादर करना कानूनी अपराध है।

End Of Feed