Video: पाकिस्तान में यूनिवर्सिटी के छात्रों ने करवाई दो सीनियर्स की शादी, सच्चाई जानकर सोच में पड़ जाएंगे

Pakistan Viral Video: पाकिस्तान के लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंस के छात्रों ने एक शादी समारोह का आयोजन किया। इसमें छात्रों ने मिलकर दो सीनियर्स की शादी करवा दी। बाद में सच्चाई सामने आने के बाद यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

पाकिस्तान का वीडियो (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान से सामने आया वीडियो
  • यूनिवर्सिटी में हुई दो सीनियर्स की शादी
  • सच्चाई सामने आई तो भड़के यूजर्स
Pakistan Viral Video: पाकिस्तान (Pakistan) की यूनिवर्सिटी से एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, यहां की एक यूनिवर्सिटी में एक अनोखे प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अनोखे कार्यक्रम ने दुनियाभर का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि पाकिस्तान में एक यूनिवर्सिटी कैंपस में दो सीनियर्स की शादी करवाई गई। इस समारोह को छात्रों ने आयोजित किया। धूमधाम और भव्यता से हुई इस 'शादी' का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
संबंधित खबरें
असली शादी नहीं बल्कि फेक शादी
संबंधित खबरें
वीडियो में देखा जा सकता है कि इस शादी में छात्रों ने ही संगीत का प्रोग्राम रखा और जमकर डांस-गाना हुआ। लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंस (Lahore University of Management Science) में यह शादी हुई। बताया जा रहा है कि शादी में हो रहे खर्चे को बचाने के तात्पर्य से छात्रों ने कैंपस में शादी करने के बारे में सोचा। इसके बाद ढेर सारे छात्र-छात्राओं के बीच यूनिवर्सिटी के ही दो सीनियर्स ने शादी की। हालांकि यह फेक शादी थी। यह शादी एक वार्षिक समारोह में आयोजित की गई। देखें वीडियो-
संबंधित खबरें
End Of Feed