Video: 8 घंटे में ताश के पत्तों से बनाया 54 मंजिला घर, वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटते ही गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

Viral Video: कार्ड के महल के सबसे ऊपर उन्‍होंने एक मोबाइल फोन भी रखा। GWR ने कैप्शन में लिखा, '8 घंटे में बनाया गया सबसे लंबा कार्ड हाउस! ब्रायन बर्ग को उनके नए रिकॉर्ड और उनके HONOR MagicV3 के हल्केपन और पतलेपन का परीक्षण करने की Honor की चुनौती को पूरा करने के लिए बधाई!'

कार्ड का महल बनाने वाले आर्टिस्‍ट बर्ग।

कार्ड का महल बनाने वाले आर्टिस्‍ट बर्ग।

मुख्य बातें
  • कार्ड-स्टैकिंग कलाकार ब्रायन बर्ग ने एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
  • कार्ड के महल के सबसे ऊपर उन्‍होंने एक मोबाइल फोन भी रखा
  • 8 घंटे में बनाया गया सबसे लंबा कार्ड हाउस

Viral Video: अमेरिकी वास्तुकार और प्रसिद्ध कार्ड-स्टैकिंग कलाकार ब्रायन बर्ग ने एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इन्‍होंने अपने रिकॉर्ड से कई लोगों को मोहित कर दिया है। महज 8 घंटों में बर्ग ने ताश के पत्तों से 54 मंजिला घर बनाया है। इस उपलब्धि के लिए उनको सीढ़ी का प्रयोग करना पड़ा। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) के ऑफिशियल अकाउंट से बर्ग का वीडियो पोस्‍ट किया गया है। टाइमर के साथ बर्ग ने सावधानीपूर्वक कार्डों को इकट्ठा किया और फिर स्थिर संरचना बनाने पर ध्यान केंद्रित किया।

यह भी पढ़ें: इस फोटो में छिपकर बैठा है सबसे अलग एक शब्‍द, 5 सेकंड में प‍हचान लिया तो कहलाएंगे शूरवीर

GWR के जज थॉमस ब्रैडफोर्ड की जांच के तहत बर्ग ने ये चैलेंज पूरा किया। कार्ड के महल के सबसे ऊपर उन्‍होंने एक मोबाइल फोन भी रखा। GWR ने कैप्शन में लिखा, '8 घंटे में बनाया गया सबसे लंबा कार्ड हाउस! ब्रायन बर्ग को उनके नए रिकॉर्ड और उनके HONOR MagicV3 के हल्केपन और पतलेपन का परीक्षण करने की Honor की चुनौती को पूरा करने के लिए बधाई!' GWR वेबसाइट के अनुसार, बर्ग ने बिना गोंद, तार या किसी मेटल के सहारे से इस कार्ड टावर का निर्माण किया। इस असाधारण उपलब्धि को हासिल करने के लिए उन्हें कमरे को पूरी तरह हवारहित बनाना पड़ा। साथ ही पूरी प्रक्रिया के दौरान कार्ड को स्थिर रखने के लिए उच्च स्तर की आर्द्रता बनाए रखने की भी आवश्यकता थी।

दावा है कि, बर्ग रिकॉर्ड बनाने में माहिर हैं, इससे पहले वे कई ऊंचे प्लेइंग कार्ड से टावर बनाने का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। उनका वर्तमान रिकॉर्ड, 7.86 मीटर (25 फीट 9 इंच) है, जो 2007 से अजेय बना हुआ है। उन्होंने मूल रूप से 1992 में यह रिकॉर्ड बनाया था और तब से वे बार-बार अपनी उपलब्धियों को पार करते रहे हैं। बर्ग ने दुनिया की सबसे बड़ी प्लेइंग कार्ड संरचना भी बनाई, जो तीन मकाऊ होटलों जैसा दिखता है, इसकी लंबाई 10.39 मीटर (34 फीट 1 इंच), ऊंचाई 2.88 मीटर (9 फीट 5 इंच) और चौड़ाई 3.54 मीटर (11 फीट 7 इंच) है। हालांकि, पिछले साल भारत के अर्नव डागा ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया था, जिसकी लंबाई 12.21 मीटर (40 फीट), ऊंचाई 3.47 मीटर (11 फीट 4 इंच) और चौड़ाई 5.08 मीटर (16 फीट 8 इंच) थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited