Viral Video: पानीपुरी का जलवा ! अमेरिका की सड़कों पर पानीपुरी का लुत्फ उठाते हुए लोगों का वीडियो वायरल
Viral Video: इस छोटी क्लिप में मिनियापोलिस के लोग भारतीय रेस्तरां करी कॉर्नर के बाहर पानीपुरी का स्वाद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। लोगों ने इस स्नैक के स्वाद को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी थीं। हालांकि कई लोग इसका स्वाद पहले भी कई बार ले चुके थे।
पानीपुरी का लुत्फ उठाते लोग।
Viral Video: पानीपुरी भारत में लोकप्रिय स्ट्रीट फूड में से एक है। इसे बनाने से लेकर खाने वालों तक हर किसी के मुंह में इसे देखते ही पानी आने लगता है। इस डिश का खट्टा-मीठा पानी लोगों को खूब पसंद आता है। गोलगप्पे से जुड़े लोगों के कई अनुभव ऐसे होते हैं जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं। हाल ही में एक वीडियो संयुक्त राज्य अमेरिका से सामने आया जिसमें स्थानीय लोगों ने इसे खाकर स्वाद का लुत्फ उठाया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस छोटी क्लिप में मिनियापोलिस के लोग भारतीय रेस्तरां करी कॉर्नर के बाहर पानीपुरी का स्वाद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। लोगों ने इस स्नैक के स्वाद को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी थीं। हालांकि कई लोग इसका स्वाद पहले भी कई बार ले चुके थे। रेस्तरां ने पोस्ट के कैप्शन में कहा, 'हम सबसे लोकप्रिय भारतीय स्ट्रीट फूड को मिनियापोलिस की सड़कों पर ले गए।' इंस्टाग्राम रील को एक महीने पहले शेयर किया गया था और इसे प्लेटफ़ॉर्म पर 3.9 मिलियन से ज़्यादा बार देखा गया और 90,000 से ज़्यादा लाइक मिले।
वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने कहा, 'यार, मैं एक दिन शिकागो में एक भारतीय दुकान पर रुका और पहली बार पानीपुरी का स्वाद चखा और खुशी के आंसू रोने लगा।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'एक बार में कम से कम 30 पानीपुरी न्यूनतम है। मेरे लिए 1 या 2 पानीपुरी कुछ भी नहीं है।' तीसरे व्यक्ति ने कहा कि, 'जब तक आप लगातार 20 से अधिक पानी पूरी नहीं खा लेते और आपके चेहरे पर आंसू नहीं बहते, तब तक आपको पानी पूरी खाने की सच्चाई का पता नहीं चलता।' चौथे यूजर ने लिखा कि, 'क्योंकि यहां एक पानीपुरी प्लेट में 5-6 होते हैं, इसलिए भारतीय व्यक्ति ने कहा कि मैं 5 के बिना नहीं जाऊंगा, भले ही यह मुफ्त हो।' एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा कि, 'पानीपुरी मेरा सच्चा प्यार है।' वहीं, एक अन्य शख्स ने कहा कि, 'मैं 20 वर्षों से लगभग हर सप्ताह पानीपुरी खाता आ रहा हूं, इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि आप सिर्फ एक पानी पुरी नहीं खाते। आपको अपनी आत्मा को शांति देने के लिए कम से कम 8 पानी पुरी खानी चाहिए।' बता दें कि, इस शॉर्ट क्लिप में मिनियापोलिस के लोगों को पानी पुरी का स्वाद लेते हुए दिखाया गया है। जिसमें कई लोग डिश की तारीफ भी कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों की दुनिया में अजब-गजब, फनी, शॉकिंग, दिलचस्प जानकारी, जानवरों की दुनिया के बारे में जानने के शौकीन हैं, तो आपको इस प्लेटफॉर्म पर एकसाथ मिल जाएंगी...और देखें
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
VIDEO: डॉगी का शिकार करने पहुंच गया तेंदुआ, मगर हुआ ऐसा हाल नानी याद आ गई
कोई चैंपियन ही Z की भीड़ में ढूंढ पाएगा 2 नंबर, क्या आपमें है खोज निकालने का दम
Video: कुंभ मेले में खो गया 'गब्बर', महिला ने जिस फनी अंदाज में किया अनाउंसमेंट, सुनकर पेट पकड़कर हंस पड़ेंगे
Video: पति-पत्नी ने बेहद ही रोमांटिक अंदाज में पब्लिकली किया डांस, देखकर अपना दिल हार बैठे यूजर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited