VIDEO: दिल्‍ली में गन्‍ने का रस पीने रुका विदेशी व्‍लॉगर, एक गिलास जूस का रेट सुन दिया मजेदार रिएक्‍शन

Viral Video: वीडियो की शुरुआत में कार्लोस उत्सुकता से दुकानदार के पास जाता है और हिंदी में कोशिश करते हुए पूछता है, “हेलो, हेलो, यह कितने का है?” दुकानदार कहता है “20 रुपये,” जिसके बाद कार्लोस विनम्रता से पूछता है, “क्या मुझे एक मिल सकता है?”

व्‍लॉगर ने जूस पीकर दिया रिएक्शन।

व्‍लॉगर ने जूस पीकर दिया रिएक्शन।

Viral Video: दिल्ली की सड़कों से आजकल विदेशी व्‍लॉगर्स के कई वीडियो सामने आ रहे हैं। दूसरे देशों से आने वाले व्‍लॉगर भारतीयों का लाइफस्‍टाइल और खान-पान देखकर कई बार चौंक जाते हैं। हाल ही में एक अमेरिकी व्लॉगर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें उसे गन्ने के रस का लुत्फ़ उठाते हुए देखा गया। दरअसल, गन्‍ने का रस भारत में एक पसंदीदा स्ट्रीट ड्रिंक है और बजट के अनुकूल भी है। जब दुकानदार ने उसे एक गिलास जूस की कीमत बताई तो 20 रुपये सुनकर व्‍लॉगर के होश ही उड़ गए। इस वीडियो को @realwildcarlos नामक इंस्‍टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। इस पर विभिन्‍न देशों के स्थानीय खाद्य पदार्थों, पेय पदार्थों और रीति-रिवाजों के बारे में दिखाया जाता है।

वीडियो की शुरुआत में कार्लोस उत्सुकता से दुकानदार के पास जाता है और हिंदी में कोशिश करते हुए पूछता है, “हेलो, हेलो, यह कितने का है?” दुकानदार कहता है “20 रुपये,” जिसके बाद कार्लोस विनम्रता से पूछता है, “क्या मुझे एक मिल सकता है?” दुकानदार के इशारे पर कार्लोस कैमरा घुमाता है और गन्ने का रस निकालने के पूरे प्रोसेस का वीडियो बनाता है। इस दौरान वो कई लोगों से बात भी करता है। तभी दूसरा ग्राहक कार्लोस को यह बताता है कि छोटे कप में उसे केवल 10 रुपये में ही जूस मिल जाएगा। कार्लोस इस बात से बहुत प्रभावित होता है और उस ग्राहक का भी पेमेंट करने के लिए कहता है। जब वे स्वस्थ पेय पदार्थों पर बातें कर रहे थे तो कार्लोस को पता चला कि एक बड़े गिलास की कीमत 20 रुपये है और एक छोटे गिलास की कीमत 10 रुपये है।

हल्के मीठे पेय के स्वाद की तारीफ करने के अलावा कार्लोस दुकानदार की ईमानदारी की भी प्रशंसा करता है, क्योंकि वह विदेशी थे, इसलिए उन्होंने उनसे अधिक कीमत नहीं ली। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि, ''दुकानदार ईमानदार था।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'ज़्यादातर जगहों पर इसकी कीमत 20 रुपये है। मेहनती विक्रेता।' एक तीसरे यूजर ने कहा कि, 'उसने सही कीमत बताई। इसकी कीमत 20 रुपये है।' एक अन्‍य यूजर ने कहा, 'आप जिसकी मदद करना चाहते हैं और जो इसके लायक है, उसकी मदद करें।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited