Video: ओडिया फैमिली की बहू बनकर अमेरिकी महिला को मिला अनमोल तोहफा, दिल छू लेगा ये प्‍यारा वीडियो

Viral Video: हन्ना की कृतज्ञता उनके वीडियो के कैप्शन में गहराई से झलकती है, जहां उन्होंने ऐसे प्यारे परिवार का हिस्सा होने के सौभाग्य को स्वीकार किया। आगे वे कहती हैं कि, 'वे बहुत विनम्र और दयालु लोग हैं।

अमेरिकी महिला ने शेयर किया अनुभव।

Viral Video: ओडिशा के एक शख्‍स से शादी करने के बाद अमेरिकी महिला ने अपने भाव वीडियो के जरिए शेयर किए हैं। बेंगलुरु में रह रहे इस कपन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में हन्नाह के पति की संस्कृति और परिवार द्वारा उन्‍हें अपनाने की यात्रा को दिखाया गया है। सोशल मीडिया यूजर्स को इस वीडियो ने काफी प्रभावित किया है। वीडियो का शीर्षक है 'ओडिया आदमी से शादी करने के बाद मेरी ज़िंदगी कैसे बदल गई।' हन्नाह अपने पति के परिवार का हिस्सा बनने के बाद अपने जीवन में आए गहरे बदलावों को दर्शाती हैं। वहीं, क्लिप में ससुराल वालों के साथ बिताए गए खुशी भरे और स्नेही पलों को भी दर्शाया गया है।

वीडियो में हन्नाह के हवाले से कहा गया है कि, 'मैं एक ओडिया परिवार का हिस्सा हूं। जब भी हम साथ होते हैं, हम प्यार, हंसी, खाना और कहानियां साझा करते हैं।' वीडियो में उनके ससुराल वालों द्वारा उनके प्रति दिखाए जाने वाले दयालुता और आतिथ्य की एक जीवंत तस्वीर भी पेश की गई है। आगे वे कहती हैं कि, 'वे बहुत विनम्र और दयालु लोग हैं। मैं चाहती हूं कि हर बहू के पास ऐसे प्यार करने वाले माता-पिता हों।'

हन्ना की कृतज्ञता उनके वीडियो के कैप्शन में गहराई से झलकती है, जहां उन्होंने ऐसे प्यारे परिवार का हिस्सा होने के सौभाग्य को स्वीकार किया। वे लिखती हैं कि, 'बेशक, मेरे पति से शादी करने के बाद से मेरी ज़िंदगी में कई तरह के बदलाव आए हैं। लेकिन उनके प्यारे परिवार का हिस्सा बनना एक बड़ी बात है। मुझे पता है कि हर बहू मेरी तरह भाग्यशाली नहीं होती। लेकिन शायद कुछ माता-पिता इसे देखेंगे और इन दोनों के निस्वार्थ प्रेम से प्रेरित होंगे, भले ही हमारी पृष्ठभूमि और संस्कृतियाँ बहुत अलग हों।'

End Of Feed