Viral Video: आलू-पनीर समोसे के बाद अब पेश है भिंडी समोसा, वीडियो देखते ही यूजर्स को आई उल्‍टी

Bhindi Samosa Viral Video: सोशल मीडिया अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन इस बार एक ऐसा समोसा वायरल हुआ है जिसे देखते ही यूजर्स को उल्‍टी आ गई।

​viral video, bhindi samosa viral video, bhindi samosa viral food, bhindi samosa, fanta samosa, chocolate samosa, viral news, news in hindi, hindi news

भिंडी समोसे का वीडियो।

Bhindi Samosa Viral Video: सोशल मीडिया पर फूड के कई तरह के कॉम्बिनेशन सामने आते हैं। कभी कोल्‍डड्रिंक के साथ आमलेट तो कभी गुलाब जामुन वाला पराठा...ऐसे ही कई वियर्ड कॉम्बिनेशन लोगों को चौंका देते हैं। इस बार भी एक ऐसा ही फूड कॉम्बिनेशन सामने आया है जिसे देखकर यूजर्स अपनी उल्‍टी रोक‍ नहीं पा रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये समोसा खाने से अच्‍छा है कि समोसा खाना ही छोड़ दिया जाए। दरअसल, समोसे के फैन्‍स भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में है। मुख्‍यत: समोसा आलू भरकर ही बनाया जाता है, लेकिन समय-समय पर इसके साथ प्रयोग किए जाते रहते हैं। हाल ही में एक दुकानदार ने जब समोसे में आलू की जगह भिंडी भर दी तो लोगों का मुंह बन गया।

क्‍या है वीडियो में

वायरल हो रहा ये वीडियो इंस्‍टाग्राम पर पोस्ट किया गया था। इशांत नाम के एक ब्लॉगर ने दिखाया कि, कैसे दुकानदार आलू और चने की सब्जी, हरी चटनी और कुछ अन्य मसालों के साथ भिंडी समोसा सर्व करता है। पोस्‍ट को कैप्‍शन दिया गया कि, 'समोसे तो बहुत टाइप के खाते हैं आप लोगों ने क्या कभी खाया है भिंडी समोसा ?' इस वीडियो को 1.1 मिलियन से भी ज्‍यादा बार देखा जा चुका है। कई यूजर्स ने वीडियो में दिखाए गए भिंडी समोसे पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।

यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

भिंडी समोसा देखने वाले कई यूजर्स ने गुस्‍से में प्रतिक्रिया दी है। एक शख्स ने लिखा, 'पागलपन की कोई सीमा नहीं होती।' दूसरे ने लिखा कि, 'तुम लोगों ने समोसे के साथ ये सब करके अच्छा नहीं किया।' वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'ये लोग हर अच्‍छी चीज को बदतर बना देते हैं।' चौथे यूजर ने कहा कि, 'हे भगवान! समोसा स्वादिष्ट लग रहा है, लेकिन कृपया भिन्डी नहीं।' पांचवें ने लिखा कि, 'यह देखने के बाद भाई मैंने साधारण आलू समोसा खाना बंद कर दिया।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited