VIDEO : गुटखा मिक्स कर शख्स ने बना दी 'रजनीगंधा फ्लेवर आइस्क्रीम', यूजर्स बोले- 'कैंसर होना तय'
Viral Video : इस शख्स ने सबसे पहले रजनीगंधा गुटखा लिया और उसको ट्रे पर निकाल लिया, उसके बाद दुकानदार ने उसी पर पास-पास माउथफ्रेशनर और क्रीम डाल दिया।
दुकानदार ने बनाई गुटखा आइस्क्रीम।
Viral Video : एजुकेशन से लेकर फैशन और एंटरटेनमेंट से लेकर खाना हर चीज के लिए सोशल मीडिया आजकल एक बहुत बड़ा साधन बन चुका है। खासकर अगर बात की जाए फूड की तो इसके लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर रोजना तरह-तरह का कॉन्टेंट अपलोड किया जाता है। इतना ही नहीं ट्रैवल की तरह ही अब फूड ब्लॉगिंग का चलन भी काफी तेजी से बढ़ा है। यही वजह है कि अब लोग खाने को लेकर तरह-तरह के वियर्ड कॉम्बिनेशन के फूड का वीडियो भी बनाकर वायरल कर देते हैं। आपने भी बनाना फ्लेवर की चाय, चॉकलेट फ्लेवर चाय, क्रैकजेक मिक्स ऑमलेट और फैंटा वाली मैगी के वीडियो देखे होंगे। ऐसा ही एक और अजीबोगरीब डेजर्ट की रेसिपी का वीडियो वायरल हुआ है। दरअसल, ये रेसिपी है 'रजनीगंधा फ्लेवर आइस्क्रीम' की।
रजनीगंधा फ्लेवर आइस्क्रीम
इस डिश का नाम पढ़ते ही आपके चेहरे पर हाव-भाव बदल गए होंगे। जी हां, बिल्कुल ऐसे ही...! इस शख्स ने सबसे पहले रजनीगंधा गुटखा लिया और उसको ट्रे पर निकाल लिया, उसके बाद दुकानदार ने उसी पर पास-पास माउथफ्रेशनर और क्रीम डाल दिया। इन तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर दुकानदार ने पूरी आइस्क्रीम को चॉप कर लिया। जिसके बाद रेसिपी तैयार हो गई और कप में सर्व कर उसने आइस्क्रीम के ऊपर फ्लेवर डाल दिया।
यूजर्स ने दी मजेदार प्रतिक्रिया
इस रेसिपी का वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ वैसे ही लोगों ने मजेदार प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने 'रजनीगंधा फ्लेवर आइस्क्रीम' बनाने वाले से पूछा कि, 'इसे खाना है या थूकना है।' दूसरे यूजर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि, 'इसे खाने के बाद तो कैंसर होना तय है।' एक और यूजर ने इसे मजे लेते हुए लिखा कि, 'अजय देवगन की फेवरेट आइस्क्रीम।' इसके बाद कई लोगों ने इस वियर्ड आइस्क्रीम की रेसिपी को देखने के बाद दुकानदार से अन्य पान मसालों के फ्लेवर की आइस्क्रीम की डिमांड कर डाली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited