Video: शीशे में खुद का चेहरा देखकर गधे ने जो किया, देखकर पेट पकड़कर हंसने लगे लोग

Viral Video: एक शख्स अपने हाथ में टूटा हुआ आईना लेकर एक गधे के पास पहुंचता है। इसके बाद वह गधे को आईना दिखाने लगता है। आईने में गधा जैसे ही खुद को देखता है, वह जोर-जोर से रेंकने लगता है। गधे काफी फनी अंदाज में रेंकता है। जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

गधे को दिखाया आईना (इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • वायरल हुआ मजेदार वीडियो
  • गधे का वीडियो देख हंस पड़ेंगे
  • गधा करता है मजेदार हरकत

Viral Video: आईने को लेकर कई तरह के मजाक बनाए जाते हैं। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसमें कोई पति अपनी पत्नी को आईने में दिखाकर कहता है कि उसमें चुड़ैल दिखाई दे रही है। या फिर कोई पत्नी अपनी पति से कहती है कि जाकर आईना देख लो। इसी क्रम में एक गधे को आईना दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। आईना दिखाने पर गधा जो हरकत करता है, उसे देखकर यकीनन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

संबंधित खबरें

गधे को दिखाया गया आईना

संबंधित खबरें

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गधा मैदान में आराम से घूम रहा है। इसी बीच एक शख्स उसके पास पहुंच जाता है। इस शख्स ने अपने हाथ में एक टूटा हुआ आईना ले रखा है। यह आईना साइज में काफी बड़ा है। जैसे ही वह शख्स गधे के पास पहुंचता है, अपने हाथ में लिया आईना वह गधे के सामने कर देता है। जैसे ही गधा खुद का चेहरा आईने में देखा है, बहुत ही मजेदार और गजब रिएक्शन देता है। गधा जिस प्रकार का रिएक्शन देता है, उसे देखकर आप भी अपना पेट पकड़कर हंसने लगेंगे। देखें वीडियो-

संबंधित खबरें
End Of Feed