Viral Video: जब आवारा कुत्‍तों से भिड़ गया IIT Kanpur का रोबोट, फिर जो हुआ...देखकर आप भी करेंगे वाहवाही

IIT Kanpur Robotic Dog Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें IIT Kanpur के रोबोटिक डॉग और आवारा कुत्‍तों के बीच लड़ाई होती नजर आ रही है। इस वीडियो को काफी पसंद भी किया जा रहा है।

​Video Viral, IIT Kanpur, IIT Kanpur Dog, IIT Kanpur Robotic Dog, IIT Kanpur Dog Video, IIT Kanpur Dog Video Viral , Video, Viral, Viral News, News in Hindi

IIT Kanpur का डॉग और आवारा कुत्‍ते।

IIT Kanpur Robotic Dog Video: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर हमेशा से ही अपने रिसर्च और स्‍टडी के लिए जाना जाता है। IIT Kanpur कभी आर्टिफिशियल बारिश कराने वाला यंत्र बनाकर वायरल हो जाता है तो कभी रोबोट बनाकर। इस बार भी ऐसा ही कुछ IIT Kanpur में फिर एक बार हुआ है। इस बार यहां बना हुआ रोबोटिक डॉग चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, IIT Kanpur के कैंपस में एक रोबोटिक डॉग सड़क के आवारा कुत्‍तों का सामना कर रहा है। कृत्रिम और ओरिजिनल डॉग के बीच की ये भिड़ंत हुई आईआईटी कानपुर के वार्षिक टेक फेस्टिवल टेककृति में, जहां तैयार हुए रोबोटिक डॉक को देखकर सभी चौंक गए।

इंस्‍टाग्राम पर शेयर हुआ वीडियो

IIT Kanpur में बने इस रोबोटिक डॉग का वीडियो को डॉ. मुकेश बांगर ने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है। डॉ. मुकेश बांगर मूक्स रोबोटिक्स कंपवनी के संस्थापक और सीईओ हैं। इनकी कंपनी AI संचालि‍त रोबोट्स को डिजाइन करती है। रोबोटिक डॉग के वीडियो के कैप्‍शन में मुकेश बांगर ने लिखा कि, 'रोबोट कुत्ते बनाम असली कुत्ते के साथ घटी मजेदार घटना।' ये वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि चार पैर वाले बिना सिर के रोबोटिक कुत्‍ते की आवारा कुत्‍तों के साथ जमकर लड़ाई हो रही है। दोनों एक दूसरे के पीछे भगाते हुए भी नजर आ रहे हैं। अंत में जब रोबोटिक कुत्‍ता पलट जाता है वहां खड़े लोग उसे देखने लगते हैं।

यूजर्स ने दिए रिएक्‍शन

वीडियो पर यूजर्स ने तरह-तरह से प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा है कि, क्या आपने अभी-अभी बोस्टन डायनेमिक्स डिज़ाइन की नकल की है।' दूसरे ने लिखा कि, 'डॉग बी लाइक: मैं क्‍या करूं फिर जॉब छोड़ दूं।' तीसरे ने लिखा कि, 'अरे दुखद, AI तो कुत्‍तों की जॉब भी ले रहा है।' वहीं, एक अन्‍य यूजर ने खट्टा मीठा फिल्‍म का डायलॉग दोहराते हुए कहा कि, 'इसका पूरा गियर बॉक्‍स निकालना पड़ेगा, अभी ठीक करके देता हूं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited