नरेंद्र मोदी या फिर राहुल गांधी, 24 में किसे बनाएंगी PM? दादी के जवाब ने सबको खुश कर दिया, देखिए Video

दादी से पूछा गया कि वो अगली बार किसे देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना पसंद करेंगी? मगर उनके जवाब ने सबको खुश कर दिया।

Funny Video

पीएम पद के सवाल पर दादी ने दिया ऐसा जवाब शायद ही किसी को बुरा लगे। (फोटो- सोशल मीडिया)

मुख्य बातें
  • नरेंद्र मोदी या फिर राहुल गांधी
  • सवाल पर दादी ने दिया डिप्लोमेटिक जवाब
  • शायद ही किसी को बुरा लगेगा

Viral Video Today: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का कार्यकाल अब कुछ ही महीनों में पूरा होने वाला है। साल 2024 में नई सरकार के गठन के लिए चुनाव होंगे। चुनाव से पहले न्यूज चैनल्स जनता का मूड जानने में जुटे हैं। आम लोगों से पूछा जा रहा है कि वो अबकी बार किसे प्रधानमंत्री के रूप में देखना पसंद करेंगे। इसी क्रम में एक न्यूज रिपोर्टर दादी के पास पहुंचा। उसने दादी से साल 2024 के चुनाव के संबंध में सवाल पूछा। रिपोर्टर ने दादी से पूछा कि वो देश का अगला प्रधानमंत्री किसे देखना पसंद करेंगी। इसपर दादी ने ऐसा डिप्लोमेटिक जवाब दिया कि शायद ही किसी को बुरा लगेगा। दादी का जवाब इंटरनेट पर आते ही छा गया है।

दादी से पूछा पीएम पद से जुड़ा सवाल

सोशल मीडिया में वायरल करीब बीस सेकंड के वीडियो में देखेंगे कि सड़क किनारे साप्ताहिक सब्जी बाजार लगा है। अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है। तभी एक न्यूज रिपोर्टर अगले लोकसभा चुनाव में जनता का मूड जानने लोगों के बीच पहुंचा। उसने लोगों से चुनाव से जुड़े सवाल पूछे और जवाब भी मजेदार मिले। मगर इसी बीच रिपोर्टर करीब अस्सी साल की दादी के पास पहुंचा। उसने दादी से भी लोकसभा चुनाव से जुड़ा सवाल पूछा। रिपोर्टर ने दादी से पूछा कि 2024 में अगले प्रधानमंत्री के रूप में वो किसे देखना पसंद करेंगी। सवाल के साथ ही दादी को नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी का नाम भी सुझाया।

Wild Animal Video: अपने साथी को ही जिंदा निगल गया ये मगरमच्छ, रोंगटे खड़े कर देगा नजारा

रिपोर्टर भी बोला- क्या बात है

मगर सवाल के जवाब में दादी ने ऐसी डिप्लोमेटिक बात कही कि शायद ही किसी पार्टी के समर्थन को बुरा लगे। दादी ने जवाब दिया कि वो तो अब जाने की तैयारी में हैं। ऐसे में इसका फैसला तुम यानी युवा खुद करें। दादी का ऐसा जवाब सुनकर सवाल पूछने वाला न्यूज रिपोर्टर भी खुद को 'क्या बात है!' कहने से नहीं रोक पाया।

यहां इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

जमकर कमेंट कर रहे नेटिजन्स

मालूम हो कि दादी का वीडियो आते ही सोशल मीडिया में हर तरफ छाया गया है। वीडियो अभी तक एक करोड़ से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है और 21 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है। वीडियो पर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। ऐसे ही एक यूजर ने लिखा कि वाह! दादी ने क्या जवाब दिया। एक कमेंट में लिखा गया कि दादी में सवाल पूछने वाला से ज्यादा दिमाग है। एक कमेंट में लिखा गया कि सीधी बात नो बकवास। मालूम हो कि वीडियो इंस्टाग्राम पर Digpu नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Ikramuddin author

पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज (BRAC) से हिंदी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited