नरेंद्र मोदी या फिर राहुल गांधी, 24 में किसे बनाएंगी PM? दादी के जवाब ने सबको खुश कर दिया, देखिए Video

दादी से पूछा गया कि वो अगली बार किसे देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना पसंद करेंगी? मगर उनके जवाब ने सबको खुश कर दिया।

पीएम पद के सवाल पर दादी ने दिया ऐसा जवाब शायद ही किसी को बुरा लगे। (फोटो- सोशल मीडिया)

मुख्य बातें
  • नरेंद्र मोदी या फिर राहुल गांधी
  • सवाल पर दादी ने दिया डिप्लोमेटिक जवाब
  • शायद ही किसी को बुरा लगेगा

Viral Video Today: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का कार्यकाल अब कुछ ही महीनों में पूरा होने वाला है। साल 2024 में नई सरकार के गठन के लिए चुनाव होंगे। चुनाव से पहले न्यूज चैनल्स जनता का मूड जानने में जुटे हैं। आम लोगों से पूछा जा रहा है कि वो अबकी बार किसे प्रधानमंत्री के रूप में देखना पसंद करेंगे। इसी क्रम में एक न्यूज रिपोर्टर दादी के पास पहुंचा। उसने दादी से साल 2024 के चुनाव के संबंध में सवाल पूछा। रिपोर्टर ने दादी से पूछा कि वो देश का अगला प्रधानमंत्री किसे देखना पसंद करेंगी। इसपर दादी ने ऐसा डिप्लोमेटिक जवाब दिया कि शायद ही किसी को बुरा लगेगा। दादी का जवाब इंटरनेट पर आते ही छा गया है।

संबंधित खबरें

दादी से पूछा पीएम पद से जुड़ा सवाल

संबंधित खबरें

सोशल मीडिया में वायरल करीब बीस सेकंड के वीडियो में देखेंगे कि सड़क किनारे साप्ताहिक सब्जी बाजार लगा है। अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है। तभी एक न्यूज रिपोर्टर अगले लोकसभा चुनाव में जनता का मूड जानने लोगों के बीच पहुंचा। उसने लोगों से चुनाव से जुड़े सवाल पूछे और जवाब भी मजेदार मिले। मगर इसी बीच रिपोर्टर करीब अस्सी साल की दादी के पास पहुंचा। उसने दादी से भी लोकसभा चुनाव से जुड़ा सवाल पूछा। रिपोर्टर ने दादी से पूछा कि 2024 में अगले प्रधानमंत्री के रूप में वो किसे देखना पसंद करेंगी। सवाल के साथ ही दादी को नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी का नाम भी सुझाया।

संबंधित खबरें
End Of Feed